बैडमिंटन खेलते हुए ADM को क्या हुआ? खिलाड़ी को कोर्ट में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल

ADM Viral Video: मैच के दौरान एक खिलाड़ी द्वारा गलत शॉट मारने पर एडीएम साहब अपना आपा खो बैठे. उन्होंने रैकेट से खिलाड़ी को मारना शुरू कर दिया. पीड़ित खिलाड़ी का सिर फूट गया, और गला व हाथ पर भी चोटें आईं.

Bihar ADM thrashes badminton players
The district officer denied the allegations, saying they were baseless.

शुभम गुप्ता

follow google news

ADM Viral Video: बिहार के मधेपुरा जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने खिलाड़ियों से बदसलूकी और मारपीट की, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. मधेपुरा के एडीएम (विभागीय जांच) शिशिर कुमार मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट में खिलाड़ियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस घटना में एक खिलाड़ी घायल हो गया और अन्य खिलाड़ी सहमे हुए हैं.  

Read more!

थके हुए खिलाड़ियों पर बैडमिंटन खेलने का दबाव  

घटना बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम की है, जो जिलाधिकारी तरणजोत सिंह के आवास के पास स्थित है. यहां कुछ खिलाड़ी बैडमिंटन की प्रैक्टिस कर रहे थे. इसी दौरान एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे और खिलाड़ियों से उनके साथ बैडमिंटन खेलने का दबाव बनाया. खिलाड़ियों ने थकान का हवाला दिया, लेकिन अधिकारियों ने उनकी बात नहीं मानी.  

मैच के दौरान एक खिलाड़ी द्वारा गलत शॉट मारने पर एडीएम साहब अपना आपा खो बैठे. उन्होंने रैकेट से खिलाड़ी को मारना शुरू कर दिया. पीड़ित खिलाड़ी का सिर फूट गया, और गला व हाथ पर भी चोटें आईं.  

कैमरे में कैद हुई घटना

घटना के दौरान एक खिलाड़ी के मोबाइल में पूरा मामला कैद हो गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एडीएम शिशिर कुमार गुस्से में आगबबूला होकर खिलाड़ियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहे हैं. घटना के बाद उन्होंने खिलाड़ियों को कोर्ट में प्रैक्टिस नहीं करने की धमकी भी दी.  

वहीं, खिलाड़ियों ने दबी जुबान से बताया कि एडीएम साहब अक्सर यहां आकर उनसे अपने साथ खेलने का दबाव बनाते हैं. इस बार उनकी नाराजगी खिलाड़ियों के लिए महंगी साबित हुई.

यहां देखे वीडियो 

ADM ने आरोपों को बताया निराधार

एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि खेल के दौरान हल्की-फुल्की झड़प हुई थी, जिसमें रैकेट टूट गया. उन्होंने खिलाड़ियों के साथ मारपीट करने की बात सिरे से खारिज कर दी.  

हालांकि, जिलाधिकारी तरणजोत सिंह ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं. डीएम ने कहा कि दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

खिलाड़ियों के लिए न्याय की मांग 

घायल खिलाड़ियों और वायरल वीडियो के सबूतों के आधार पर मधेपुरा में यह मामला गरमा गया है. स्थानीय लोग और खिलाड़ी प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं. यह घटना खेल परिसर में खिलाड़ियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है और अधिकारियों की जवाबदेही पर चर्चा शुरू कर चुकी है.  

इनपुट: मुरारी सिंह

    follow google news