Anant Singh Arrest: बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. दुलारचंद हत्याकांड में आरोपी JDU के उम्मीदवार और बाहुबली नेता अनंत सिंह को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा, पुलिस ने उनके दो सहयोगी मणिकांत ठाकुर और रणजीत राम को भी हिरासत में लिया है.
ADVERTISEMENT
मिनट-टू-मिनट गिरफ्तारी की कहानी
- रात 11:10 बजे: पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा अपनी टीम के साथ बाढ़ के कारगिल मार्केट पहुंचे. यहां अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे.
- रात 11:45 बजे: एसएसपी ने अनंत सिंह से बात करने के बाद उन्हें हिरासत में लिया और तुरंत पटना के लिए रवाना हो गए.
- देर रात 1:00 बजे: मीडिया को सूचना मिली कि पटना में एसएसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
- रात 1:30 बजे: पटना के जिलाधिकारी (DM) प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल पहुंचे.
- रात 1:45 बजे: पुलिस टीम अनंत सिंह को लेकर पटना पहुंची.
- रात 2:00 बजे: प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हुई, जहां डीएम ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने की बात दोहराई और एसएसपी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की.
क्या है मामला?
पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि 30 अक्टूबर को मोकामा के तारतर इलाके में दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच झड़प हुई थी, जिसमें दुलारचंद यादव की हत्या हुई. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पाया गया कि घटना के समय अनंत सिंह वहां मौजूद थे और उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी किया.
अनंत सिंह मुख्य आरोपी
एसएसपी ने स्पष्ट किया कि जांच में यह बात सामने आई है कि यह हत्या का मामला है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने तथा चोट के निशान की पुष्टि हुई है. इस मामले में अनंत सिंह को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है. उनके अलावा उनके दो सहयोगियों, मणिकांत ठाकुर और रणजीत राम को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
देखिए वीडियो
ADVERTISEMENT

