बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में दोनों चरण में इस बार रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई है. पहले फेज में 65.08% और दूसरे फेज में 69.12%(अभी तक) मतदान के बाद एक सवाल उठने लगा कि यह जो वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है वो एनडीए, महागठबंधन या फिर किसी अन्य दल के लिए फायदेमंद होगा. हालांकि 11 नवंबर को वोटिंग खत्म होने के बाद आए लगभग एग्जिट पोल्स में एनडीए को बहुमत मिल रहा है और फिर से एक बार NDA की सरकार बनते दिख रही है.
ADVERTISEMENT
अब चुनाव खत्म होने के अगले ही दिन तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एग्जिट पोल के आड़ में भाजपा पर हमला बोला है. साथ ही तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि वे इस बार 1995 के चुनाव से भी बेहतर जीत हासिल करने वाले है. अब उनके इस बयान के बाद फिर से चर्चाएं तेज हो गई है कि आखिर 1995 में राजद ने कितनी सीटें जीती थी और तेजस्वी का अनुमान क्या कहता है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी बात.
तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा?
एग्जिट पोल आने के बाद तेजस्वी यादव ने आज यानी 12 नवंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और चुनाव खत्म होने के बाद जनता को बधाई दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि, बिहार की जनता ने इस बार बदलाव के लिए मतदान किया है और इस बार बदलाव होने जा रहा है. हमने सभी लोगों से फीडबैक लिया है और बहुत पॉजिटिव सूचना मिल रही है. आगे उन्होंने कहा कि लोगों ने नीतीश जी को बचाने के लिए मतदान नहीं किया है और इस बार 1995 के चुनाव से भी बेहतर जीत हम बार हासिल करेंगे.
एग्जिट पोल को लेकर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना?
तेजस्वी यादव ने साफ कहा है कि 14 तारीख को रिजल्ट आएगा और 18 नवंबर को हम शपथ लेंगे. वहीं एग्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए कहा कि सर्वे करने वालों का सैंपल साइज क्या है? जो एग्जिट पोल और सर्वे आए हैं वह दबाव में लाए गए है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 'जो पीएमओ से तय होता है, जो अमित शाह लिखकर के देते हैं तो वही सर्वे में चलाया जा रहा है'.
1995 के चुनाव में क्या हुआ था?
जिस 1995 चुनाव की बात तेजस्वी यादव ने कहा उस वक्त राजद ने जीत दर्ज की थी. 1995 में राज्य में 324 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा गया था और लालू यादव के नेतृत्व में जनता दल ने 264 सीटों पर चुनाव लड़ा और 167 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी और लालू यादव मुख्यमंत्री बने थे. वहीं भाजपा ने 315 सीटों पर चुनाव लड़ा और सिर्फ 41 सीटें जीत पाई थी और कांग्रेस 320 सीटों पर चुनाव लड़ी लेकिन 29 सीटें ही जीत पाई थी.
तेजस्वी यादव ने आज जिस हिसाब से दावा किया है कि उसके मुताबिक राज्य में इस बार महागठबंधन 167 सीटों से ज्यादा जीत सकती है और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बन सकते है. हालांकि 14 नवंबर को काउंटिंग वाले दिन ही सब साफ होगा और देखना होगा कि इस बार सत्ता की डोर किसके साथ में जाती है.
यह खबर भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद ही कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, शकील अहमद ने पार्टी से दिया इस्तीफा
ADVERTISEMENT

