Bihar Election: जेडीयू की पहली लिस्ट कब होगी जारी? संजय झा ने दी बड़ी जानकारी 

Bihar Election: जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बताया कि पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज दोपहर जारी होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

follow google news

JDU Candidate List: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने ऐलान किया कि पार्टी की पहली उम्मीदवारों की लिस्ट आज दोपहर तक जारी कर दी जाएगी. साथ ही, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल से चुनावी कैंपेन शुरू करेंगे. 

Read more!

नीतीश कुमार के नेतृत्व में मजबूत जेडीयू

संजय झा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि नीतीश कुमार पूरे बिहार और पार्टी की कमान संभाले हुए हैं. वे एक डेमोक्रेटिक नेता हैं, जो सभी से चर्चा कर फैसले लेते हैं.

उन्होंने कहा, "नीतीश जी के नेतृत्व में जेडीयू एकजुट है. कोई भी निर्णय उनकी सहमति से होता है." संजय झा ने जोर देकर कहा कि नीतीश कुमार ने बार-बार स्पष्ट किया है कि विपक्ष के साथ गठबंधन की कोई संभावना नहीं है.

संजय झा ने सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. पुराने वीडियो या गलत खबरें चलाकर लोगों को कन्फ्यूज करने की साजिश हो रही है. 

बिहार के विकास का लार्जर पर्पस

झा ने नीतीश कुमार के 20 साल के शासन की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि बिहार में रोजगार, सड़कें, पटना मेट्रो और अन्य विकास कार्य नीतीश जी के नेतृत्व में हुए हैं. उन्होंने कहा,  "हमारा लक्ष्य बिहार में एक करोड़ नौकरियां देना और बड़े प्रोजेक्ट्स को पूरा करना है. केंद्र के सहयोग से बिहार में छह लेन के हाईवे और अन्य योजनाएं चल रही हैं," 

एनडीए का डिसाइसिव मैंडेट

संजय झा ने दावा किया कि एनडीए बिहार में एकजुट है. पूरे बिहार में 243 विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए सम्मेलन हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों ने भी माहौल बनाया है. झा ने कहा, "हमें विश्वास है कि 2025 का जनादेश 2010 से भी बड़ा होगा." उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी स्थिति साफ नहीं है और वे हार के डर से बौखलाए हुए हैं.

नीतीश का कैंपेन प्लान

नीतीश कुमार कल से अपने चुनावी दौरे शुरू करेंगे. वे सीमांचल और कोसी जैसे क्षेत्रों में कैंप करेंगे. झा ने बताया कि नीतीश जी का पारंपरिक तरीका है कि वे जहां जाते हैं, वहां रुककर जनता से सीधा संवाद करते हैं. उपेंद्र कुशवाहा जैसे सहयोगी भी पूरी तरह साथ हैं.

विपक्ष पर साधा निशाना

झा ने विपक्ष पर बिना नाम लिए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानते हैं कि चुनाव का परिणाम क्या होगा. इसलिए वे भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. "बिहार की जनता, खासकर महिलाएं और युवा, नीतीश जी के साथ हैं. लोग समझदार हैं और उन्हें सब पता है," झा ने कहा.

देखिए वीडियो

 

    follow google news