बिहार के गांव अब और करीब आने वाले हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन को और आसान बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. पटना में 21,406.36 करोड़ रुपये की लागत से 11,346 सड़कों और 730 पुलों के निर्माण का कार्यारंभ और शिलान्यास किया गया. यह पहल बिहार के हर गांव और टोले को पक्की सड़कों से जोड़ने का सपना पूरा करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी. आइए, इस ऐतिहासिक कदम की पूरी कहानी जानते हैं.
ADVERTISEMENT
ग्रामीण सड़कों का जाल, हर टोले तक पहुंच
मुख्यमंत्री ने ‘संकल्प’ भवन से रिमोट के जरिए इस विशाल परियोजना की शुरुआत की. ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि इस परियोजना में सड़कों और पुलों का निर्माण, पुरानी सड़कों का नवीनीकरण और ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क बढ़ाने पर जोर है.
- सड़क सुदृढ़ीकरण और प्रबंधन: 5,047 सड़कों (8,893 किमी) का निर्माण शुरू हुआ, जिसकी लागत 6,198 करोड़ रुपये है. साथ ही, 4,079 सड़कों (6,484 किमी) का शिलान्यास हुआ, जिस पर 5,627 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
- मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष): 100 से अधिक आबादी वाले टोलों को पक्की सड़कों से जोड़ने के लिए 301 सड़कों (490 किमी, लागत 618 करोड़ रुपये) का कार्य शुरू हुआ और 1,908 सड़कों (3,397 किमी, लागत 4,884 करोड़ रुपये) का शिलान्यास किया गया.
- सुलभ संपर्कता योजना: 8 योजनाओं पर 101 करोड़ रुपये की लागत से काम शुरू हुआ.
पुलों से जुड़ेगा बिहार
ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन को और सुगम बनाने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत 409 पुलों (लागत 1,859 करोड़ रुपये) का निर्माण शुरू हुआ और 295 पुलों (लागत 1,792 करोड़ रुपये) का शिलान्यास हुआ. इसके अलावा, राज्य योजना के तहत 5 योजनाओं (48 करोड़ रुपये) का कार्य शुरू और 24 योजनाओं (279 करोड़ रुपये) का शिलान्यास हुआ. ये पुल गाँवों को नदियों और बाधाओं से परे जोड़कर विकास की नई राह खोलेंगे.
मुख्यमंत्री का संदेश: समय पर पूरा हो काम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “ग्रामीण कार्य विभाग शानदार काम कर रहा है. हमारा लक्ष्य हर गांव और टोले को पक्की सड़कों और पुलों से जोड़ना है ताकि लोगों को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो. आज शुरू हुई योजनाएं तय समय पर पूरी हों, इसका विशेष ध्यान रखें.” उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है.
बिहार के लिए बड़ा बदलाव
यह परियोजना बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी. सड़कों और पुलों का यह जाल न केवल आवागमन को आसान बनाएगा, बल्कि गांवों में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा. शिक्षा, स्वास्थ्य और बाजार तक पहुंच अब पहले से कहीं ज्यादा सुगम होगी.
समारोह में कौन-कौन रहे मौजूद?
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, और ग्रामीण कार्य विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. दीपक कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा भेंटकर उनका स्वागत किया.
ADVERTISEMENT