NDA को भारी बढ़त दिलाने में चिराग पासवान की बड़ी भूमिका,बिहार चुनाव में 'जडेजा' जैसे बने फिनिशर!

चिराग पासवान की LJP(RV) ने बिहार चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए एनडीए के लिए फिनिशर की भूमिका निभाती दिख रही है.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रुझान साफ होने लगे है. एनडीए गठबंधन को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है, अभी NDA 200 से अधिक सीटों पर आगे हैं. NDA गठबंधन के अन्य दल भी अच्छा प्रदर्शन करते दिख रहे हैं. इनमें चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) भी अच्छे स्ट्राइक के साथ सीटें जीत दर्ज कर रही है. 

Read more!

वहीं इस चुनाव में चिराग क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की वाली भूमिका निभाते दिख नजर आ रहे हैं. एलजेपी(आरवी) 29 सीटों पर चुनावी मैदान में थी. उसमें LJP(RV) 19 सीटों पर बढ़त बनाते हुए दिख रही है. सीमांचल और पाटलिपुत्र इलाकों में पार्टी कमाल कर रही है. 

लोकसभा चुनाव में रहा था अच्छा स्ट्राइक

2024 लोकसभा चुनाव में चिराग को पांच में से पांच सीटें मिली थीं. उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें 'हनुमान' बताया था. अब विधानसभा चुनाव में भी चिराग की पार्टी का प्रदर्शन शानदार नजर आ रहा है. पार्टी ने मगध, सीमांचल और पाटलिपुत्र क्षेत्रों में पार्टी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और 5% से ज्यादा वोट शेयर हासिल किया है.

सबसे बड़ी बात यह रही कि NDA के वोट का बेहतरीन ट्रांसफर चिराग की पार्टी को मिला है. बीजेपी और जेडीयू के समर्थकों ने LJP(RV) के उम्मीदवारों पर भरोसा जताया और चिराग ने भी वोट ट्रांसफर के मामले में गठबंधन को पूरा सहयोग दिया है.

2020 से अलग नतीजे

चिराग पासवान की पार्टी पिछले विधानसभा चुनाव में 137 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और सिर्फ एक सीट पर जीत दर्ज की थी. उनकी 'एंटी-नीतीश' रणनीति से जेडीयू को भारी नुकसान हुआ था. इस बार एनडीए के साथ रहकर चिराग ने अपनी पार्टी को मजबूत किया है. इसका फायदा JDU को भी मिलता दिख रहा है. 

    follow google news