Mokama Voilence: मोकामा हत्याकांड पर चुनाव आयोग की सख्त कार्रवाई, कई अधिकारियों का हुआ तबादला, एक निलंबित

मोकामा हत्याकांड पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने सख्त कार्रवाई करते हुए मोकामा और बाढ़ के तीन अधिकारियों का तबादला किया और एक अधिकारी को निलंबित करने का आदेश दिया है.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

• 07:40 PM • 01 Nov 2025

follow google news

बिहार के मोकामा में हाल ही में जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह घटना तब हुई जब विधानसभा उपचुनाव का प्रचार अपने चरम पर था. अब इस हत्याकांड को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) ने कड़ा रुख अपनाया है. 

Read more!

मामले में लापरवाही और स्थिति को सही ढंग से नियंत्रित न करने पर आयोग ने मोकामा और बाढ़ अनुमंडल के तीन अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इसके साथ ही एक अधिकारी को निलंबित करने का आदेश भी जारी किया गया है.

जवाबदेही तय करने का निर्देश

सूत्रों के अनुसार, आयोग ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए राज्य प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए हैं. आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि संबंधित जिला प्रशासन को कल दोपहर 12 बजे तक ‘एक्शन टेकन रिपोर्ट’ (ATR) सौंपनी होगी.

घटना से जुड़ी निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय पुलिस अधीक्षक (SP) का भी तबादला कर दिया गया है. माना जा रहा है कि यह कदम आगामी विधानसभा उपचुनावों और चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है.

आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल

मोकामा और उसके आसपास के क्षेत्रों में इस घटना के बाद तनाव का माहौल है. प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है. चुनाव आयोग ने साफ किया है कि किसी भी प्रकार की हिंसा या प्रशासनिक लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Mokama Violence: दुलारचंद यादव की हत्या के बाद मोकामा विधानसभा सीट पर चुनाव प्र

    follow google news