Phalodi Satta Bazar Bihar Prediction: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के सभी चरणों का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो चुका है. अब सबकी नजरें 14 नवंबर को आने वाले नतीजों पर हैं. इस बीच, अधिकतर सर्वे एजेंसियों और सट्टा बाजारों ने अपने एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं. जिनमें NDA को बढ़त मिलती दिख रही है.
ADVERTISEMENT
फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान!
फलोदी सट्टा बाजार के ताजा अनुमान के मुताबिक, इस बार बिहार में एनडीए को स्पष्ट बढ़त मिलती नजर आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, एनडीए को 146 से 149 सीटें, जबकि महागठबंधन (MGB) को 85 से 89 सीटें मिलने का अनुमान है.
बिहार में रिकॉर्ड मतदान!
243 सीटों पर हुए दो चरणों के मतदान में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. पहले चरण में 65.08% और दूसरे चरण में 68% से अधिक मतदान हुआ है. दोनों को मिलाकर कुल मतदान प्रतिशत 66.91% रहा.
Poll of Polls में NDA को बढ़त!
यदी सभी एग्जिट पोल्स पर नजर डाले तो लगभग सभी ने NDA को 135-155 के बीच सीटें मिलने का अनुमान जताया है. वहीं महगठबंधन को 75-90 के बीच सीटों का अनुमान बता रहे हैं. अन्य के खाते में 1-3 सीटों का अनुमान जताया जा रहा है. असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM को 1-2 सीटों का अनुमान जताया है. जहां तक पीके के जनसुराज का सवाल है तो इन्हें 1-2 सीटें मिलने की बात कही जा रही है.
ADVERTISEMENT

