LPG से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, 1 नवंबर से लागू हो रहे ये 7 अहम बदलाव, जानें कैसे प्रभावित होगा आपका बजट

नवंबर 2025 से कई बड़े वित्तीय नियम बदल गए हैं, जिनमें LPG, आधार अपडेट, बैंक नॉमिनेशन, GST और क्रेडिट कार्ड चार्ज शामिल हैं. ये बदलाव आपके मासिक खर्च और बचत पर सीधा असर डालेंगे.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

• 02:19 PM • 01 Nov 2025

follow google news

नवंबर 2025 की शुरुआत कुछ बड़े वित्तीय बदलावों के साथ हो रही है. ये बदलाव आपके रोजमर्रा के खर्च, बचत और निवेश पर असर डाल सकते हैं. LPG से लेकर आधार, बैंक अकाउंट, GST, पेंशन और क्रेडिट कार्ड तक कई नियम अब बदल गए हैं. 

Read more!

आइए जानते हैं कि 1 नवंबर से क्या-क्या बदला और इसका असर आपकी जेब पर कैसे पड़ेगा.

1. कमर्शियल LPG हुआ सस्ता

सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल 19 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर की कीमत में 5 रुपये की कटौती कर दी है. दिल्ली में अब यह सिलेंडर 1590.50 रुपये में मिलेगा. घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत पर कोई बदलाव नहीं हुआ है.

2. बच्चों के आधार अपडेट पर राहत

UIDAI ने फैसला किया है कि अब बच्चों के आधार कार्ड में बायोमेट्रिक जानकारी अपडेट कराने पर एक साल तक कोई शुल्क नहीं लगेगा. वयस्कों के लिए पता या मोबाइल नंबर बदलने पर 75 रुपये और फिंगरप्रिंट/आईरिस अपडेट पर 125 रुपये ही देना होगा. अब ऑनलाइन बिना सहायक दस्तावेज के भी नाम, जन्मतिथि या पता अपडेट किया जा सकेगा.

3. बैंक नॉमिनेशन में बड़ा बदलाव

अब आप अपने बैंक अकाउंट, लॉकर या सुरक्षित जमा वस्तुओं के लिए अधिकतम चार नॉमिनी नामित कर सकते हैं. इसका फायदा यह होगा कि आपातकाल में परिवार के पास पैसे तक आसान पहुंच होगी और संपत्ति विवाद कम होंगे.

4. GST स्लैब में बदलाव

सरकार ने GST स्लैब में बदलाव किया है. अब 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत वाले स्लैब हट गए हैं और नई दो-स्लैब व्यवस्था लागू की गई है. लग्जरी और हानिकारक वस्तुओं पर 40 प्रितशत की विशेष GST दर लगेगी.

5. पेंशनर्स और NPS कर्मचारियों के लिए अपडेट

केंद्रीय और राज्य सरकार के पेंशनभोगियों को इस महीने के अंत तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है. इसे ऑनलाइन या बैंक शाखा में किया जा सकता है. वहीं, NPS से यूनिफाइड पेंशन योजना में जाने वाले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए समय 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है.

6. SBI कार्ड धारकों के लिए नए शुल्क

SBI कार्ड से मोबिक्विक और क्रेड जैसे प्लेटफॉर्म पर शिक्षा संबंधी भुगतान करने पर अब 1% शुल्क लगेगा. साथ ही, डिजिटल वॉलेट में 1,000 रुपये से अधिक राशि लोड करने पर भी 1% का चार्ज देना होगा.

7. आपकी जेब पर असर

इन बदलावों का असर सीधे आपके मासिक बजट पर पड़ेगा. LPG सस्ता होने से कुछ फायदा होगा, लेकिन GST और क्रेडिट कार्ड चार्ज बढ़ने से खर्च थोड़ा ज्यादा हो सकता है. वहीं, बैंक नॉमिनेशन और आधार अपडेट में आसानी से आपके भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित होगी.

नवंबर के ये बदलाव जानना इसलिए जरूरी है ताकि आप अपने खर्च और बचत को स्मार्ट तरीके से मैनेज कर सकें.

ये भी पढ़ें: दिवाली के बाद भी स्मार्ट फोन्स पर बंपर धमाका, iPhone 13 आधे दाम में, वन प्लस पर भी जोरदार ऑफर

    follow google news