Chhattisgarh News- छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) बिलासपुर (Bilaspur) में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे इसी दौरान उनके पैर के नीचे से एक सांप गुजरा. अचानक सांप के यहां आ जाने से वहां मौजूद लोग घबरा गए और सांप को मारने के लिए टूट पड़े. मगर सीएम ने इसे नहीं मारने की नसीहत दी. इस दौरान सीएम की प्रतिक्रिया बेहद दिलचस्प थी. सीएम ने लोगों से कहा कि इस सांप को मत मारो.
ADVERTISEMENT
सांप के वहां आने पर जैसे ही आस-पास के लोगों में हड़कंप मची सीएम ने छत्तीसगढ़ी में उन लोगों को समझाया कि यह पिरपिट्टी (Pirpitti) सांप है और इससे डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, “कुछ नहीं पिरपिट्टी ए.. पिरपिट्टी ले डेरातहव.. मत मारो, मत मारो.. ऐसे भी पिरपिट्टी को नहीं मारा जाता. लइका रहेन तव थैली म धरके घूमन एला.
सीएम ने बताया कि इस पिरपिट्टी सांप को वे बचपन में जेब में लेकर चलते थे.
मीडिया कर्मियों से बात करने के दौरान सांप के आने और सीएम के रिएक्शन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
नाग पंचमी की दी शुभकामनाएं
नाग पंचमी (Nag Panchami) के मौके पर सोमवार को सीएम बघेल ने लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट किया, “सभी प्रदेशवासियों को नागपंचमी के पावन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं. महादेव की कृपा हम सब पर बनी रहे. सबके जीवन में सुख और समृद्धि का संचार हो.”
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में होगी बघेल बनाम बघेल की जंग? जानें बीजेपी का पूरा प्लान
ADVERTISEMENT

