पीएम मोदी के करप्शन के आरोपों पर TS सिंहदेव का पलटवार, संस्था कैसे हो सकती है करप्ट?

इन दिनों छत्तीसगढ़ का सियासी तापमान बढ़ गया है. पीएम मोदी ने शुक्रवार को रायपुर की यात्रा के दौरान एक राजनीतिक कार्यक्रम में कांग्रेस पर…

NewsTak

ChhattisgarhTak

follow google news

इन दिनों छत्तीसगढ़ का सियासी तापमान बढ़ गया है. पीएम मोदी ने शुक्रवार को रायपुर की यात्रा के दौरान एक राजनीतिक कार्यक्रम में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का पंजा छत्तीसगढ़ के विकास के रास्ते में खड़ा हो गया है. पीएम ने कांग्रेस पर करप्शन के आरोप लगाए. पहले सीएम भूपेश बघेल और फिर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने इन आरोपों पर पलटवार किया.

Read more!

टीएस सिंहदेव ने कहा कि, ‘करप्शन का प्रश्न ही नहीं उठता है. कांग्रेस तो एक संस्था है. संस्था करप्ट कैसे हो सकती है? करप्ट होगा तो कोई व्यक्ति होगा. मोदी जी ने जिन बातों को कहा, उसके पहले छत्तीसगढ़ में जो पीडीएस का स्कैम हुआ था. छत्तीसगढ़ में 36 हजार करोड़ रुपये का पीडीएस का स्कैम हुआ था. 3 करोड़ 63 लाख रुपये नकद कार्यालयों से बरामद हुए थे. उसकी जांच क्यों नहीं कराई? ये दबाव बनाने का अनैतिक प्रयास है.’

नक्सल मामलों में सुधार के लिए थपथपाई अपनी सरकार की पीठ

पीएम मोदी के दौरे के दौरान छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या में सुधार का जिक्र उठा. टीएस सिंहदेव ने कहा कि इसके लिए तो उन्होंने राज्य सरकार को क्रेडिट देना चाहिए. डिप्टी सीएम ने कहा कि, ‘नक्सलवाद को सीमित करने में सफलता मिली है, तो उनको राज्य सरकार को शाबासी देनी चाहिए. सेंट्रल सिक्यॉरिटी फोर्स हैं, लेकिन कमांड तो मुख्यमंत्री की है.’

    follow google news