Delhi Blast: सोमवार यानी 10 नवंबर को हुए दिल्ली धमाके का नया CCTV फुटेज सामने आया है. यह फुटेज उसी वक्त का है जब 6:50 बजे ब्लास्ट हुआ था. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे धमाके के वक्त रेड सिग्नल पर लोगों और गाड़ियों की भीड़ थी.
ADVERTISEMENT
हजारों लोगों की मौजूदगी के बीच अचानक धमाका हुआ और अफरा-तफरी मच गई. इस सीसीटीवी वीडियो में धमाके के बाद आग का गोला नजर आ रहा है.
कहां का है ये वीडियो
धमाके का यह भयावह वीडियो चांदनी चौक के CCTV कंट्रोल रूम का है. इसमें देखा जा सकता है कि सिग्नल पर गाड़ियों की लंबी लाइन के बीच एक कार अचानक आग के गोले में बदल जाती है. इस फुटेज में जो जगह दिखाई दे रहा है वो लाल किले के पास का है, जहां घटना हुई थी.
क्या है मामला
10 नवंबर की शाम को राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास नेताजी सुभाष चंद्र बोस मार्ग पर एक i20 कार में जबरदस्त विस्फोट हुआ था.
यह धमाका इतना ज्यादा भयंकर था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. इतना ही नहीं लाल किला मेट्रो स्टेशन के शीशे टूट गए. इस धमाके में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं. धमाके के बाद कई गाडियां भी आग की चपेट में आ गई.
मामले की जांच जारी है
फिलहाल इस मामले की जांच जारी है. धमाके को लेकर दिल्ली पुलिस में यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही हत्या और हत्या के प्रयास की धाराएं भी जोड़ी गईं. इस ब्लास्ट के बाद राजधानी समेत देश के कई बड़े शहरों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. एनआईए, एनएसजी, और दिल्ली पुलिस की विशेष टीमें मिलकर जांच में जुटी हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए मोहसिन के अंतिम संस्कार को लेकर छिड़ा विवाद, दफनाने की जगह को लेकर मचा बवाल
ADVERTISEMENT

