Dharmendra Health Updates: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र पिछले दो दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए थे. 10 नवंबर को अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब उनकी हेल्थ को लेकर नया अपडेट आया है और वह अपने घर सकुशल वापस लौट आए हैं.
ADVERTISEMENT
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 89 साल के अभिनेता को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह अपने परिवार के साथ घर पहुंच गए हैं. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उनकी सेहत में कितना सुधार हुआ है.
सांस लेने की तकलीफ के कारण हुए थे भर्ती
वेटरन एक्टर धर्मेंद्र पाजी की तबियत खराब होने से उनके फैंस और परिवार की चिंता काफी बढ़ गई थी. 10 नवंबर को उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत गंभीर होने की भी खबरें थीं, यहाँ तक कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखे जाने की अफवाहें भी उड़ी थीं. हालांकि, अब फैंस की प्रार्थनाएं काम आई हैं और अभिनेता को दो दिनों के इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
डॉक्टर ने दी स्वास्थ्य की जानकारी
धर्मेंद्र के स्वास्थ्य पर ताजा अपडेट देते हुए ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉ. प्रतीत समदानी ने पीटीआई को बताया कि ''धर्मेंद्र जी को सुबह करीब 7:30 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है." उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अब उनका इलाज घर पर ही किया जाएगा, क्योंकि परिवार ने यही फैसला लिया है. डॉ. प्रतीत समदानी की निगरानी में ही अभिनेता का इलाज चल रहा था.
रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता बॉबी देओल अपने पिता को एंबुलेंस से मुंबई स्थित आवास पर लेकर पहुँचे हैं. फिलहाल, उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान आना बाकी है.
मौत की झूठी खबर भी फैली
अस्पताल में भर्ती होने के बाद मंगलवार (11 नवंबर) को धर्मेंद्र की मौत की झूठी खबर भी तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गई थी. बाद में, उनकी बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी ने इस खबर का खंडन करते हुए इसे फर्जी खबर बताया था.
ये भी पढ़ें: अल फलह यूनिवर्सिटी के रूम नंबर 13 से लिखी गई दिल्ली ब्लास्ट की पटकथा! ATS की पूछताछ में डॉक्टर शाहीन ने उगले कई राज!
ADVERTISEMENT

