Russia के बाद AMCA के लिए France ने दिया बड़ा ऑफर, India लेगा बड़ा फैसला !

आयुष मिश्रा

follow google news

दुनिया की बड़ी शक्तियां आजकल भारत को अपने साथ जोड़ने के लिए एक के बाद एक बड़े हथियारों के ऑफर पेश कर रही हैं. इन प्रस्तावों में भारी तकनीकी और सैन्य सहयोग की बात कही जा रही है, जिससे भारत की ताकत कई गुना बढ़ सकती है। सबसे ताजा और चौंकाने वाला ऑफर आया है फ्रांस से, जिसने भारत को न सिर्फ एक या दो, बल्कि पूरे तीन बड़े ऑफर दिए हैं.ये ऑफर भारत की सैन्य क्षमता को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं. तो चलिए इस वीडियो में एक-एक कर जानते हैं कि फ्रांस ने भारत को किन तीन बड़े प्रस्तावों से चौंका दिया है..

Read more!
    follow google news