Mp Wether Update: मध्यप्रदेश में मानसून पूरी तरह से एक्टिव दिखाई दे रहा है. प्रदेश में बीते तीन दिनों से भारी बारिश का दौरा जारी है. मौसम विभाग की माने तो अभी बारिश का दौर थमता दिखाई नही दे रहा है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज तो कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. बीते 24 घंटों में सागर में 61MM, गुना में 47MM, मंडला में 36MM, दमोह में 20MM, सतना में 18MM बारिश रिकॉर्ड हुई.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग ने शनिवार को मध्यप्रदेश के कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में अति या अति से भी भारी बारिश का अनुमान हैं. रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, विदिशा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर जिलों में अति बारिश का अनुमान है.
इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेशभर में बारिश का अनुमान जताया है. नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, शहडोल और उज्जैन संभाग के जिलों में और गुना, अशोकनगर, शिवपुरी जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ पानी गिर सकता है. वहीं, सागर, रीवा और चंबल संभाग के जिलों में और ग्वालियर तथा दतिया जिलों में भी अनेक स्थानों पर पानी गिरने के आसार हैं.
स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव के कारण बारिश
मौसम विभाग ने भारी बारिश के पीछे के कारण के बारे में बताया कि “पिछले दो दिन पहले अरब सागर के ऊपर स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है. इसकी वजह से प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रहा है. यह सिस्टम शनिवार को भी एक्टिव रहेगा. इस वजह से तेज बारिश होगी.
राजधानी भोपाल में मौसम का हाल
प्रदेश भर में दो दिन से भारी बारिश हो रही है. शनिवार को हल्की बारिश हो सकती है. बैरसिया, कोलार, बैरागढ़ इलाकों में तेज बारिश होने का अनुमान है. प्रदेश के जिन जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें भोपाल भी शामिल हैं. इसके चलते शुक्रवार को यहां भी तेज बारिश हो सकती है. बैरसिया, इस दौरान गरज-चमक की स्थिति भी देखने को मिलेगी. 8 और 9 जुलाई को भी तेज बारिश होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: पेशाब कांड के बाद अब MP में ‘तलवा चाट कांड’, वीडियो वायरल हुआ तो गृह मंत्री ने लिया ये एक्शन
ADVERTISEMENT

