Anwar Raja ने AIADMK से मारा ऐसा कट कि BJP पर फूटा ठीकरा! | Shesh Bharat

Anwar Raja, AIADMK, BJP, Shesh Bharat

न्यूज तक

• 10:14 AM • 22 Jul 2025

follow google news

 

Read more!

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के साथ AIADMK ने अलायंस तो कर दिया लेकिन ऐसा अलायंस है जिसमें दिल नहीं मिल नहीं पा रहे. बीजेपी के साथ अलायंस खुद AIADMK के गले नहीं उतर रहा. पार्टी चीफ ईपीएस पलानीस्वामी खुद आए दिन रोज बीजेपी को टेंशन देने वाले बयानबाजी कर रहे हैं. अब पार्टी के अंदर पहली casualty हो गई है. पार्टी के दिग्गज और बेहद पुराने नेता अनवर राजा ने बीजेपी से अलायंस के खिलाफ पार्टी छोड़ते हुए डीएमके ज्वाइन कर ली. डीएमके चीफ एमके स्टालिन ने खुद आकर अनवर राजा का पार्टी में स्वागत किया. अनवर राजा के तौर पर AIADMK को जो लॉस हो रहा है उसे स्टालिन ने डीएमके का गेन बनाने में जरा भी देरी नहीं की.

    follow google newsfollow whatsapp