Bangladesh Video Fact Check: सोशल मीडिया पर बांग्लादेश का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दिखाया गया है कि लोग सड़क पर नमाज अदा कर रहे हैं. इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं को बंधक बनाकर इस्लाम कबूल करवाया जा रहा है.
एक्स और फेसबुक पर शेयर किए गए वीडियो के साथ लिखा जा रहा है, “बांग्लादेश में हिंदुओं को तलवार के डर से इस्लाम कबूल करवाया जा रहा है. आज के कायर हिंदू 100 साल बाद खुद को मुसलमान बताएंगे.” यह दावा तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रहा है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें- Fact Check: IAS अनन्या दास के डांस वाला वीडियो तेजी से हो रहा वायरल, क्या है इसकी सच्चाई?
फैक्ट चेक में वीडियो की क्या निकली सच्चाई?
इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए कीफ्रेम्स का रिवर्स सर्च किया गया. पड़ताल करने पर में यह वीडियो बांग्लादेशी न्यूज चैनल 'Somoy TV' के यूट्यूब चैनल पर मिला. यह वीडियो 16 जुलाई, 2024 को अपलोड किया गया था.
Somoy TV पर वीडियो का बांग्ला टाइटल है, जिसका हिंदी ट्रांस्लेशन है, “बशुंधरा में प्रदर्शनकारी छात्रों की जोहर की नमाज.” बशुंधरा बांग्लादेश की राजधानी ढाका का एक इलाका है, और जोहर वह नमाज है जो दोपहर के आसपास अदा की जाती है. इससे ये साफ होता है कि वीडियो किसी कनवर्जन से जुड़ा नहीं है.
प्रदर्शन के दौरान अदा की गई नमाज
जुलाई 2024 में बांग्लादेश में छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान सड़क पर बैठकर नमाज अदा की गई. यह वीडियो उसी समय का है. प्रदर्शन का कारण बांग्लादेश में शिक्षा और रोजगार को लेकर चल रहे विरोध से जुड़ा था. इस मामले का धर्मांतरण से कोई संबंध नहीं है. ऐसे में सोशल मीडिया पर इस वीडियो को धर्मांतरण के दावे के साथ फैलाना पूरी तरह भ्रामक है.
फर्जी दावे फैलाने से बचें
यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले दावों को बिना सत्यापन के सच मानना खतरनाक हो सकता है. इस वीडियो का संदर्भ पूरी तरह से गलत पेश किया गया. फर्जी खबरें न केवल समाज में भ्रामक धारणाएं फैलाती हैं, बल्कि सांप्रदायिक तनाव भी पैदा कर सकती हैं.
ADVERTISEMENT