कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के लिए पॉप म्यूजिक के चाहने वालों में ऐसी दीवानगी है कि अमेरिका के बॉस्टन में हाल में जब कोल्डप्ले कॉन्सर्ट हुआ तो भीड़ का हाल बुरा था. लेकिन उससे भी बुरा हुआ वहां मौजूद बाहों में बाहें डाले एक महिला और पुरुष का हाल. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसलिए नहीं क्योंकि बाहों में बाहें डाले खड़ा था एक व्यक्ति. बल्कि इसलिए कि वो शख्स जिस महिला के साथ रोमांटिक पोज में खड़ा था, वो उसकी पत्नी नहीं थी. पता लगा कि ये तो बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन हैं. जिस महिला को कडल कर रहे हैं वो उनकी HR boss Kristin Cabot हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से एंडी बायरन को एम्बैरेसमेंट झेलनी पड़ रही है, और पत्नी का गुस्सा अलग. सोशल मीडिया पर भी आक्रामक प्रतिक्रिया इस मामले पर आ रही हैं. इसलिए आज का चर्चित चेहरा बने हैं एंडी बायरन.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT