बिहार की राजनीति हो या फिर नीतीश कुमार का साथ, जब कभी भी नीतीश मुसीबत में फंसे तो सामने और साथ खड़े नजर आए राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह। प्रशांत किशोर, RCP सिंह जैसे कई नए नाम नीतीश कुमार की टीम में आए और चले भी गए। लेकिन छाए की तरह नीतीश कुमार के साथ डटे रहे तो वो हैं ललन सिंह...बिहार की राजनीति में एक बड़ा नाम, जिसपर कई आरोप भी गए, कई बयान भी आए और कई विवाद भी...ऐसे में ललन सिंह जब एक बार फिर चर्चा में हैं तो जानना जरुरी है, कि ललन सिंह आखिर हैं कौन? नीतीश के कितने खास और बिहार की राजनीति के लिए कितना बड़ा नाम हैं?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT