लाइव

आज के मुख्य समाचार 3 अक्टूबर सितंबर 2024 LIVE: एक घंटे पहले तक कर रहे थे BJP का प्रचार फिर राहुल का हाथ थाम कांग्रेस में आ गए अशोक तंवर

आज के मुख्य समाचार 3 अक्टूबर सितंबर 2024 LIVE: हरियाणा में चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. एक घंटे पहले तक बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे अशोक तंवर ने अब कांग्रेस में अपनी घर वापसी कर ली. महेंद्रगढ़ में हुई रैली में राहुल गांधी की मौजूदगी पूर्व सांसद अशोक तंवर ने कांग्रेस ज्वाइन की. 

ashok tanwar
ashok tanwar

ललित यादव

03 Oct 2024 (अपडेटेड: 03 Oct 2024, 03:29 PM)

follow google news

आज के मुख्य समाचार 3 अक्टूबर सितंबर 2024 LIVE: हरियाणा में चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. एक घंटे पहले तक बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे अशोक तंवर ने अब कांग्रेस में अपनी घर वापसी कर ली. महेंद्रगढ़ में हुई रैली में राहुल गांधी की मौजूदगी पूर्व सांसद अशोक तंवर ने कांग्रेस ज्वाइन की. 

Read more!

अशोक तंवर करीब 8 महीने पहले ही आम आदमी पार्टी छोड़कर BJP में शामिल हुए थे. उन्हें पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपना भांजा बताते हुए भाजपा ज्वाइन करवाई थी. तंवर ने 4 अप्रैल 2022 को AAP ज्वाइन की थी. करीब 2 साल आम आदमी पार्टी में रहने के बाद वह बीजेपी में शामिल हुए थे. इससे पहले वह तृणमूल कांग्रेस में भी रहे. राहुल गांधी ने फरवरी 2014 में अशोक तंवर को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया. 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 03:20 PM • 03 Oct 2024

    बीजेपी का बड़ा झटका, अशोक तंवर ने की घर वापसी

    हरियाणा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. महेंद्रगढ़ में हुई रैली में राहुल गांधी की मौजूदगी आज पूर्व सांसद अशोक तंवर ने कांग्रेस में अपनी घर वापसी कर ली है. अशोक तंवर करीब 8 महीने पहले ही आम आदमी पार्टी छोड़कर BJP में शामिल हुए थे. उन्हें पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपना भांजा बताते हुए भाजपा ज्वाइन करवाई थी. तंवर ने 4 अप्रैल 2022 को AAP ज्वाइन की थी. करीब 2 साल आम आदमी पार्टी में रहने के बाद वह बीजेपी में शामिल हुए थे. इससे पहले वह तृणमूल कांग्रेस में भी रहे. राहुल गांधी ने फरवरी 2014 में अशोक तंवर को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया. 

     

  • 02:39 PM • 03 Oct 2024

    सुप्रीम कोर्ट ने सद्गुरु के ईशा फाउंडेशन के खिलाफ पुलिस कार्रवाई पर रोक लगाई

    सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को मद्रास उच्च न्यायालय के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें तमिलनाडु के कोयंबटूर में आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ईशा फाउंडेशन के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की अनुमति दी गई थी और मामले को अपने पास स्थानांतरित कर लिया.

    सर्वोच्च न्यायालय का यह निर्णय ईशा फाउंडेशन द्वारा मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत में याचिका दायर करने के बाद आया है, जिसमें तमिलनाडु सरकार को फाउंडेशन के खिलाफ दर्ज सभी आपराधिक मामलों का विवरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था.

    भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने कहा, "पुलिस उच्च न्यायालय के आदेश के निर्देशों के अनुसरण में कोई और कार्रवाई नहीं करेगी. उक्त आरोपों के संदर्भ में, अधिकार क्षेत्र वाली कोयंबटूर ग्रामीण पुलिस जांच करेगी और इस अदालत के समक्ष स्थिति रिपोर्ट दाखिल करेगी."

    सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने बेंच से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर पेश करने को कहा. अगली सुनवाई 18 अक्टूबर को होगी.

    सर्वोच्च न्यायालय का यह आदेश कोयंबटूर स्थित तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर एस कामराज द्वारा दायर याचिका पर आया है, जिन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी दो बेटियों का ब्रेनवॉश किया गया है और उन्हें ईशा फाउंडेशन आश्रम के योग केंद्र में बंधक बनाकर रखा गया है.

    सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि उन्होंने कामराज की बेटियों से बात की, जो सुनवाई में वर्चुअली उपस्थित हुईं, और उन्होंने कहा कि वे अपनी मर्जी से आश्रम में रह रही हैं. कामराज ने याचिका में आरोप लगाया था कि ईशा फाउंडेशन लोगों का ब्रेनवॉश कर रहा है, उन्हें साधु बना रहा है और उन्हें अपने परिवारों से संपर्क बनाए रखने से रोक रहा है. हाल ही में मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने कोयंबटूर स्थित ईशा फाउंडेशन में जांच की .

    कामराज की याचिका पर सुनवाई करते हुए, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी 42 और 39 साल की दो बेटियों को उनकी इच्छा के विरुद्ध केंद्र में रखा जा रहा है, मद्रास उच्च न्यायालय ने फाउंडेशन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे. उच्च न्यायालय ने सवाल उठाया कि सद्गुरु ने महिलाओं को साधु के रूप में रहने के लिए क्यों प्रोत्साहित किया, जबकि उनकी अपनी बेटी विवाहित और घर बसा चुकी है.

  • 01:28 PM • 03 Oct 2024

    हरियाणा में राहुल गांधी ने छोटी पार्टियों पर ऐसे साधा निशाना

    नूंह, हरियाणा: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "लड़ाई संविधान की है. हम मोहब्बत फैलाते हैं, वे नफ़रत फैलाते हैं...छोटी-छोटी पार्टियां घूम रही हैं. ये भाजपा की A,B,C,D,E,F टीम हैं. इनको समर्थन मत दीजिए. कांग्रेस को वोट दीजिए. 

     

  • 12:18 PM • 03 Oct 2024

    हरियाणा में आज चुनाव प्रचार का आखिरी..दौड़ लगाते नजर आए दीपेंद्र हुड्डा

    हरियाणा में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. ऐसे में कांग्रेस नेता और सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह दौड़ते हुए हेलीकॉप्टर में जा रहे हैं. ताकि प्रचार में जितना भी वक्त बचा है उसका सही इस्तेमाल हो सके 

     

  • 12:08 PM • 03 Oct 2024

    हरियाणा में क्या बोले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

    कुरुक्षेत्र, हरियाणा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "हरियाणा ने डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में 10 वर्षों में पूरे हुए कार्यों को देखा है. हाईवे का निर्माण, रेलवे की प्रगति, नए फ्लाईओवर का निर्माण, औद्योगिक क्षेत्र का विकास, युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची के रोजगार मिला है. डबल इंजन की सरकार उन महिषासुर, चंड और मुंड के लिए जगत जननी मां भगवती की तरह है जो नशे के व्यापार में लिप्त हैं. ये नशे के कारोबारी जो देश को निगलना चाहते हैं, वे आज के चंड-मुंड और महिषासुर हैं..." 

     

  • 11:51 AM • 03 Oct 2024

    गोविंदा तबीयत बहुत बेहतर - सुनीता आहूजा

    मुंबई: अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा क्रिटिकेयर एशिया अस्पताल पहुंचीं, जहां उन्हें भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, "गोविंदा अब ठीक हैं, संभव है कि उन्हें आज शाम या कल तक छुट्टी दे दी जाएगी. अभी उनकी तबीयत बहुत बेहतर है... उन्हें कल छुट्टी दे दी जाएगी."

  • 10:55 AM • 03 Oct 2024

    हरियाणा में कैसी है कांग्रेस की स्थिति, लोकपोल ने दी जानकारी

    हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार का अंतिम दौर चल रहा है. 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. लोक पोल की ग्राउंड अपडेट की माने तो हरियाणा का चुनावी मैदान अभी भी कांग्रेस के लिए अनुकूल है. पार्टी आराम से बहुमत के साथ सरकार बनाने की स्थिति में है. राहुल गांधी के प्रचार का मोर्चा संभालने के बाद और सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद है. बहुकोणीय मुकाबले में वोट बंटने से बीजेपी को थोड़ा फायदा हो सकता है, जबकि सीधे मुकाबले वाले निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस को फायदा है. अधिकांश मतदाता इनेलो-बसपा और जेजेपी-एएसपी गठबंधन को भाजपा की 'बी टीम' मानते हैं. बीजेपी के दुष्प्रचार के बावजूद जाटव समेत दलित समुदाय का झुकाव कांग्रेस की ओर बना हुआ है.

  • 10:46 AM • 03 Oct 2024

    कांग्रेस झूठ की फैक्ट्री: भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

    भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "कांग्रेस झूठ की फैक्ट्री है, भारत के स्वतंत्रता सेनानियों को अपमानित करने से कांग्रेस पीछे नहीं हट रही...वीर सावरकर का अपमान हिन्दुस्तान नहीं सहेगा. कांग्रेस के लोगों ने केवल सत्ता का सुख भोगा है. आज वीर सावरकर का अपमान करके कांग्रेस ने दिखा दिया है कि स्वतंत्रता सेनानियों के लिए इनके मन में कोई जगह नहीं है...पाकिस्तान के रक्षा मंत्री कहते हैं कि राहुल गांधी की सरकार आनी चाहिए। हिन्दुस्तान के लोगों को साफ दिखता है कि पाकिस्तान कांग्रेस के साथ और कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोलने पर क्यों मजबूर हो जाती है." 

     

  • 10:10 AM • 03 Oct 2024

    'तेजल सुपरडूपर' पर सांसद राहुल कांस्वा का डोटासरा स्टाइल में डांस, देखें वीडियो

    हरियाणा में 2 दिन बाद वोटिंग होनी है. इसी बीच चूरू सांसद राहुल कास्वा हरियाणा में प्रचार कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह  'तेजल सुपरडूपर' गाने पर डोटासरा स्टाइल में डांस करते दिख रहे हैं,  देखें वीडियो 

     

  • 10:03 AM • 03 Oct 2024

    दिल्ली के नारायण में कार शोरूम में फायरिंग मामला

    दिल्ली के नारायण में कार शोरूम में फायरिंग मामला. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और शूटरों में कंझावला में मुठभेड़. एक शूटर अरमान मालिक को पैरों में गोलियां लगी. अरमान मालिक शोरूम के अंदर पीली टी शर्ट पहने नजर आ रहा है और खाली कारतूस इकठ्ठे कर रहा था. USA में बैठे हिमांशु भाऊ ने नारायणा में करवाई थी फायरिंग
     

  • 09:27 AM • 03 Oct 2024

    दिल्ली से बरामद की गई 5600 करोड़ की कोकीन के मामले में बड़ा खुलासा

    दिल्ली से बरामद की गई 5600 करोड़ की कोकीन के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस ड्रग सिंडिकेट का मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी तुषार गोयल 2022 में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की RTI सेल का चेयरमैन रह चुका है.

     

  • 08:23 AM • 03 Oct 2024

    दिल्ली में डॉक्टर को गोली मारी

    दिल्ली के जैतपुर इलाके में अस्पताल के अंदर डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. डॉक्टर का नाम जावेद बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक 2 लड़के इलाज के लिए हॉस्पिटल आए और कहा कि चोट लगी है. ड्रेसिंग के बाद उन्होंने कहा कि डॉक्टर को दिखाना है. जैसे ही डॉक्टर के केबिन में गए उसके बाद डॉक्टर को गोली मार दी. दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

  • 08:20 AM • 03 Oct 2024

     RJD के प्रदेश महासचिव पंकज यादव को मॉर्निंग वॉक के दौरान अपराधियों ने मारी गोली

    बिहार से बड़ी खबर आ रही है, जहां RJD के प्रदेश महासचिव पंकज यादव को मॉर्निंग वॉक के दौरान अपराधियों ने मारी गोली. गंभीर स्थिति में नेता का प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा इलाज. मॉर्निंग वॉक के दौरान अपराधियों ने मारी गोली. घायल राजद नेता राजद के प्रदेश महासचिव है.. घटना सफिया सराय थाना इलाके के हवाई अड्डा मैदान की है. 

  • 08:01 AM • 03 Oct 2024

    हरियाणा में किसकी होगी जीत? योगेंद्र यादव की चौंका देने वाली भविष्यवाणी

    योगेंद्र यादव ने तीन संभावनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि उनका मानना है कि हरियाणा में कांग्रेस की लहर चल रही है. उन्होंने कहा, "मैं जमीन पर घूम करा हूं, देख रहा हूं और उसके बाद कह रहा हूं." एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए कहा, "हरियाणा चुनाव को लेकर संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा, "पहली संभावना है कि कांग्रेस के पक्ष में हवा चल रही है. दूसरी संभावना ये है कि कांग्रेस के पक्ष में आंधी चल रही है. तीसरी संभावना है कि कांग्रेस के पक्ष में सुनामी चल रही है." उन्होंने आगे कहा, यह कोई भविष्यवाणी नहीं, बल्कि हरियाणा की राजनीति का सामान्य ज्ञान है. भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है, और कांग्रेस की बढ़त स्पष्ट है. 


     

follow google newsfollow whatsapp