Loksabha Elections opinion poll: लेटेस्ट सर्वे के मुताबिक देखिए बीजेपी, कांग्रेस को कितनी सीटें

ओपिनियन पोल के मुताबिक लोकसभा चुनाव आज होते हैं तो पीएम मोदी के नेतृत्व वाली NDA को 384 सीटों पर जीत मिलेगी. जबकि, 'INDIA' 118 सीट्स अपने नाम कर सकेगी और 41 सीट अन्य के नाम रहेगी.

NewsTak

NewsTak Web

follow google news

Loksabha Election Opinion Poll: लोकसभा चुनाव करीब है और अगले ही कुछ दिनों में पहले चरण के मतदान होने हैं. इस बीच अलग-अलग ओपिनियन पोल भी सामने आ रहे हैं. वहीं अब एक ओपिनियन पोल सामने आए हैं जिसके आंकड़े विपक्ष के लिए झटके के तौर पर देखा जा रहा है. बता दें कि ये ओपिनियन पोल Times Now Navbharat-ETG के हैं.

Read more!

ओपिनियन पोल के मुताबिक लोकसभा चुनाव आज होते हैं तो पीएम मोदी के नेतृत्व वाली NDA को 384 सीटों पर जीत मिलेगी. जबकि, 'INDIA' 118 सीट्स अपने नाम कर सकेगी और 41 सीट अन्य के नाम रहेगी.

किस पार्टी को मिलेंगी कितनी सीटें

Times Now Navbharat-ETG के ओपिनियन पोल के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी अकेले 329-359 सीट्स जीतने जा रही है.

-देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस सिर्फ 27-47 अपने नाम ही कर पाएगी.

-आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP सर्वे के मुताबिक 21-22 सीट पर जीत दर्ज कर सकती है.

-ओपिनियन पोल के अनुसार एम.के स्टालिन की अध्यक्षता वाली पार्टी DMK 24-28 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.

-पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की TMC आज चुनाव होने पर सर्वे के मुताबिक 17-21 जीतने जा रही है.

-ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की अध्यक्षता वाली BJD को आगामी चुनाव में 10-12 सीट मिलने का अनुमान है.

-दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की AAP 5-7 पर जीत दर्ज कर सकती है, वहीं अन्य 72-92 सीट जीत सकती है. 

टाइम्स नाउ- ETG के इस सर्वे के मुताबिक देश में फिर एक बार  बीजेपी के एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. ओपिनियन पोल में देश में अभी भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है. 

 Times Now Navbharat-ETG के पिछले सर्वे का ये था अनुमान

पिछले साल दिसंबर में हुए Times Now Navbharat-ETG के सर्वे के मुताबिक लोकसभा की कुल 545 सीटों की सीटों पर एनडीए को 323 सीटें यानी की बहुमत 273 के पार मिलने का अनुमान था. वहीं INDIA अलायंस को केवल 163 सीटें मिलती दिखाई दे रही थीं. जबकि, अन्य को 57 सीटें मिलने का अनुमान था. एनडीए को 44 फीसदी तो INDIA अलायंस को 39 फीसदी वोट मिलने का अनुमान था. अन्य को 17 फीसदी वोट मिल सकता था. 

    follow google news