बाड़मेरः नाकाबंदी तोड़ भाग रहे थे तस्कर, डिवाइडर पर चढ़ी कार, पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी

Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनकी कार से 2 क्विंटल डोडा बरामद किया. कार सवार तस्कर नाकाबंदी तोड़कर भागने की फिराक में थे. तभी कार डिवाइडर पर चढ़ गई और कार का टायर फट गया. जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर दोनों तस्करों को दबोच लिया. इस […]

NewsTak

दिनेश बोहरा

follow google news

Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनकी कार से 2 क्विंटल डोडा बरामद किया. कार सवार तस्कर नाकाबंदी तोड़कर भागने की फिराक में थे. तभी कार डिवाइडर पर चढ़ गई और कार का टायर फट गया. जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर दोनों तस्करों को दबोच लिया. इस मामले में दोनों आरोपियों रामनारायण और श्यामलाल को गिरफ्तार कर लिया गया.

Read more!

घटना बाड़मेर जिले के पचपदरा थाना इलाके के मंडापुरा गांव के पास की है. पुलिस को सूचना मिली कि लग्जरी कार से नशे की खेप ले जाई जा रही है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंडापुरा गांव के पास नाकाबंदी करवाई और एक कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने नाकाबंदी तोड़कर कार को भगा दिया.

कुछ ही दूर जाकर कार डिवाइडर पर चढ़ गई, जिससे कार का टायर फट गया. ऐसे में दोनों तस्कर कार छोड़कर मौके से पैदल ही भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने पीछा कर दोनों युवकों को दबोच लिया. कार की तलाशी में अलग-अलग 10 कट्टों में करीब 2 क्विंटल डोडा पाया गया. पचपदरा थाना एसआई ओमप्रकाश ने बताया कि आरोपी डोली खुर्द कल्याणपुर के निवासी है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान की राजनीति में मेवाड़ अहम, कटारिया के बाद वसुंधरा-पूनिया की क्या होगी रणनीति? जानें

    follow google news