भीलवाड़ाः सुबह 4 बजे फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग, काबू पाने के लिए जुटी 5 फायर ब्रिगेड

Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में गुलाबपुरा उपखंड मुख्यालय पर सर्जिकल आइटम बनाने वाली एक फैक्ट्री में सोमवार सुबह आग लग गई. जिसके चलते फैक्ट्री में रखा करोड़ों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. सुबह 4 बजे आग लगने के बाद 5 दमकल की गाड़ियां पहुंची. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड लगातार […]

NewsTak

प्रमोद तिवारी

follow google news

Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में गुलाबपुरा उपखंड मुख्यालय पर सर्जिकल आइटम बनाने वाली एक फैक्ट्री में सोमवार सुबह आग लग गई. जिसके चलते फैक्ट्री में रखा करोड़ों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. सुबह 4 बजे आग लगने के बाद 5 दमकल की गाड़ियां पहुंची. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड लगातार कोशिश कर रही है.

Read more!

गुलाबपुरा थाना अधिकारी गजराज सिंह ने बताया कि गुलाबपुरा शहर के 29 मेल चौराहे पर जाने वाले मार्ग पर हाउसिंग बोर्ड के पास इंडस्ट्रियल एरिया में आग लगी. पुलिस के मुताबिक गोदाम में लगी आग का फिलहाल पता नहीं चल पाया. 

आग इतनी जबरदस्त थी कि काबू पाने में भी काफी मुश्किल आई. इस दौरान एक के बाद एक 5 फायर ब्रिगेड ने कई फेरे कर आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका. वहीं, मौके पर मौजूद बड़ी संख्या में लोग और श्रमिक भी दमकल कर्मियों के साथ आग बुझाने में सहायता कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान की राजनीति में मेवाड़ अहम, कटारिया के बाद वसुंधरा-पूनिया की क्या होगी रणनीति? जानें

    follow google news