Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में बजट पर सोमवार से बहस शुरू हो गई. पहले ही दिन सदन में हंसी ठिठोली भी देखने को मिली तो नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप के बीच काफी तनातनी भी दिखी. इस दौरान सदन के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने अडाणी मामले को लेकर गहलोत सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि अडाणी को जमीन लुटाना बंद कीजिए. हिंडनबर्ग पर प्रदर्शन करने वालों ने 85 हजार बीघा जमीन अडाणी को दी है. उनके इस भाषण पर कांग्रेस विधायक रघु शर्मा ने भी जमकर चुटकी ली.
ADVERTISEMENT
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि हिंडनबर्ग को लेकर कांग्रेस के लोग रविवार को प्रदर्शन कर रहे थे. अडाणी वही है जिसे कोयले का सिंगल टेंडर दिया गया. प्रोक्योरमेंट एक्ट की धज्जियां उड़ाकर उससे सबसे महंगा कोयला खरीदा गया. अडाणी के कोयले की वजह से हर बिजली उपभोक्ता को 7 पैसे प्रति यूनिट का सरचार्ज भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आपकी भी मजबूरियां हैं, एआईसीसी को फंड भेजना होता है, उसी की वजह से यह सब हो रहा है.
अडाणी को जमीन लुटाना बंद कीजिए
बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि हिंडनबर्ग वाले को मैं कहना चाहता हूं. हाथी के दांत दिखाने के कुछ और खाने के कुछ है. अडाणी को जमीन लुटाना बंद कीजिए. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार ने अडाणी को 2019 में फतेहपुर में 9000 बीघा, 2020 में 25 हजार बीघा, 2022 में जैसलमेर जिले में 400 बीघा, मोहनगढ़ में 38 हजार बीघा, फतेहगढ़ में 13 हजार बीघा जमीन दी है. 75 हजार बीघा जमीन कैबिनेट अप्रूवल के लिए पड़ी है और 74 हजार बीघा जमीन राजस्व मंत्री के पास पेंडिंग है.
यह भी पढ़ें: वे लोक कहावतें जिनकी वजह से कभी गरमा गई थी राजस्थान की राजनीति, जानें उनकी कहानी
अडाणी के खिलाफ बोलेंगे तो नेता प्रतिपक्ष कैसे बनेंगे?: रघु शर्मा
सदन में राजेंद्र राठौड़ का भाषण खत्म होने के बाद कांग्रेस विधायक रघु शर्मा ने उन पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि गुलाब चंद कटारिया तो राज्यपाल बन गए हैं. ये अडाणी के खिलाफ बोल रहे हैं तो नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी इन्हें कैसे मिलेगी. इस पर राजेंद्र राठौड़ ने भी रघु शर्मा को शानदार जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ये मुझे जिस तरीके से घूरते हैं में तो सदन में बोल ही नहीं पाता. ये तो शुक्र है कि सभापति का संरक्षण है इसलिए बोल पाता हूं. बता दें कि दोनों नेता राजस्थान यूनिवर्सिटी के दिनों के साथी रहे हैं. सदन में दोनों के बीच हंसी मजाक अक्सर देखने को मिलता है.
रघु शर्मा ने किया सवाल- होशियार कौन?
इधर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने बताया कि वे और गुलाब चंद कटारिया एक ही कॉलेज में पढ़ते थे. इसपर विधायक रघु शर्मा ने पूछा- दोनों लोगों में होशियार कौन था? इसपर डॉ. जोशी ने कहा कि जब कटारिया राज्यपाल का पद ग्रहण कर सदन में आएंगे तब स्वागत के दौरान इस सवाल का जवाब दूंगा. गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारियो को असम का राज्यपाल बनाया गया है.
ADVERTISEMENT

