धौलपुर: अध्यापक के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, साथी फरार

Dholpur news: धौलपुर में पुलिस ने फायरिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि बाड़ी में अध्यापक के घर पर बदमाश ने 31 जनवरी को हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. मामले में बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाश ने अपने अन्य […]

NewsTak

Umesh Mishra

follow google news

Dholpur news: धौलपुर में पुलिस ने फायरिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि बाड़ी में अध्यापक के घर पर बदमाश ने 31 जनवरी को हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. मामले में बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाश ने अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर 31 जनवरी को कांसौटी खेड़ा रोड पर बाई का बाग़ के रहने वाले सरकारी अध्यापक मुन्नालाल के घर पर बंदूक से तीन राउंड फायरिंग की थी. फायरिंग में पीड़ित अध्यापक की बेटी बाल बाल बची थी.

Read more!

दरअसल फायरिंग की घटना पीड़ित के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. फायरिंग की घटना में गोलियों के छर्रे पीड़ित के गेट, कुर्सी और पर्दे में धंस गए थे. पीड़ित अध्यापक मुन्ना लाल ने नामजद आरोपितों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं और अन्य की तलाश की जा रही है.

टाउन चौकी प्रभारी श्यामसुंदर शर्मा ने बताया कि पीड़ित अध्यापक मुन्नालाल मीना ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके घर पर बदमाशों ने फायरिंग की है. फायरिंग करने वालो में से एक बदमाश सुनील पुत्र बचन मीणा निवासी सुनीपुर को गिरफ्तार किया है. वहीं फरार आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है.

यह था मामला
31 जनवरी को कांसौटी खेड़ा रोड पर पीड़ित अध्यापक मुन्नालाल मीणा के घर पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. इस फायरिंग का वीडियो सामने आया था. जिसमें से एक आरोपी खड़ा रहता हैं और दूसरा आरोपी बंदूक से पीड़ित के घर पर तीन राउंड फायरिंग कर रहा था. पीड़ित अध्यापक ने मामले के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपे थे. पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार पुत्र बचन सिंह मीणा को सुनीपुर गांव से गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: बाड़मेर: टांके में गिरे मासूम भाई को बचाने कूदी बहन, पानी में डूबने से दोनों की दर्दनाक मौत

    follow google news