Dholpur news: धौलपुर के सरमथुरा उपखंड के जंगलो में रविवार को एक पैंथर की मौत हो गई है. वन विभाग की टीम ने पैंथर की मौत का कारण वर्चस्व की लड़ाई बताया है. साथ ही पैंथर और टाइगर में झगड़ा होना बताया गया है. झगड़े में टाइगर ने पैंथर को मौत के घाट उतार दिया है. मौके पर वन विभाग की टीम ने पगमार्क से मामले की जानकारी ली और उसके बाद पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा मृतक पैंथर के शव का पोस्टमार्टम करा कर दाह संस्कार किया गया.
ADVERTISEMENT
बाड़ी और सरमथुरा के जंगलो में वर्चस्व की लड़ाई में पांच दिन में दो पैंथरो की मौत हो चुकी है. आठ फरवरी को भी रामसागर बांध के पास वर्चस्व की लड़ाई में एक पैंथर की मौत हो गई थी. वन विभाग के अधिकारियों ने पैंथरों के बीच फाइटिंग की बात कही थी और आज रविवार को सरमथुरा के झीरी गांव के पास जंगल में एक पैंथर मृत मिला है.
क्षेत्रीय वन अधिकारी अमरलाल मीणा ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि सरमथुरा के झिरी गांव के पास जंगल में एक पैंथर मृत पड़ा है. जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसे जंगल में नर पैंथर मृत पड़ा मिला. पैंथर के शरीर पर कई जगह पर चोट के निशान मिले थे. टीम को टाइगर के पग मार्क मिले हैं. मीणा ने बताया कि टाइगर और पैंथर के बीच झगड़ा हुआ होगा, जिसमें टाइगर ने पैंथर को मार दिया.
यह भी पढ़ें: शेरनी तारा से मोहब्बत का इजहार करने पहुंचा शेर, लेकिन वेलेंटाइन डे से पहले ही कर दिया क्वारंटाइन, जानें
ADVERTISEMENT

