राजस्थान की राजधानी जयपुर में कुछ ऐसा हो गया कि दहशत का माहौल फैल गया. रविवार रात एक युवक के सीने में 14 बार चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी गई. आरोपी ने सोशल मीडिया पर चाकू के साथ अपना फोटो अपलोड किया और लिखा- 'बदला पूरा हुआ'.
ADVERTISEMENT
डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने बताया कि घटना जामडोली थाना इलाके के पालड़ी मीणा कच्ची बस्ती की है. यहां रविवार रात करीब 9:30 बजे विपिन अपने घर जा रहा था. तभी वहां पहले से खड़े आरोपियों ने विपिन को अंधेरे में बुलाया. विपिन जैसे ही उनके पास पहुंचा तो आरोपियों ने उसकी छाती में चाकू घोंप दिया.
विपिन चीखा तो दौड़े लोग
विपिन के चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़कर आए. उसे एसएमएस अस्पताल लेकर गए. जहां इलाज के दौरान विपिन की मौत हो गई. घटना के बाद 4 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और बाकी की तलाश जारी है.
पुलिस के हाथ लगा ये CCTV
मौके पर पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में 3 बाइक पर आरोपी अनस कुरैशी उर्फ शूटर अपने 7 अन्य दोस्तों के साथ 22 वर्षीय विपिन उर्फ विक्की के घर के बाहर खड़ा नजर आ रहा है. जहां उसने अपने साथियों के साथ वारदात से पहले दुकान से सिगरेट खरीदी. इसके बाद विपिन को अंधेरे में ले जाकर धोखे से चाकू से ताबड़तोड़ वार किए.
विपिन चिल्लाया और मौके पर ही औंधे मुंह गिर पड़ा. इधर हत्यारे खुलेआम चाकू लहराते हुए बाकी लोगों को धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए. इधर घटना के बाद इलाके में भारी तनाव है. पुलिस फोर्स तैनात की गई है. वहीं हत्याकांड के बाद हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है. पुलिस हिंदू संगठनों को समझाने में जुटी है.
आरोपी किस बदले की बात कह रहा?
अब सवाल ये है कि आरोपी किस बदले की बात कह रहा है? आखिर मामला क्या था? आरोपी ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया? ऐसे तमाम सवाल हैं जिन बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती स्थानीय माहौल को ठीक करना है जो बिगड़ता जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT