Lakshyaraj Singh Mewar: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के बीच बंद कमरे में करीब 32 मिनट तक चर्चा हुई. इस मुलाकात की सियासी गलियारों में काफी चर्चा है. इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं हालांकि लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है. लोग इस मुलाकात को चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं.
ADVERTISEMENT
दरअसल, विद्यापीठ यूनिवर्सिटी में आयोजित हुए कार्यक्रम में भोजन के दौरान लक्ष्यराज सिंह ने राजनाथ सिंह को नमस्ते किया तो उन्होंने मुस्कराकर उनके कंधे पर हाथ रख दिया.
इससे पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा पिछले 2 महीने के भीतर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से सिटी पैलेस में मुलाकात कर चुके हैं.
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की भाजपा और संघ से लगातार बढ़ती नजदीकियों के चलते सियासी चर्चाएं तेज हैं. हालांकि लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने अभी तक राजनीति में आने और नहीं आने को लेकर कुछ भी नहीं कहा है और हर मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है.
निकाले जा रहे यह मायने
मेवाड़ में बीजेपी के कद्दावर नेता और नेता प्रतिपक्ष रहे गुलाब चंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाया गया है, तभी से मेवाड़ में उनके स्थान को भरने की चर्चा की जाती रही है. ऐसे में आगामी चुनावों और महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज की बीजेपी नेताओं की बीच नजदीकी के चलते यह चर्चाएं और बढ़ गई है. वहीं दूसरी तरफ चितौड़गढ़ से सीपी जोशी को प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया, ऐसे में चर्चाएं तेज हैं कि उदयपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी का चेहरा कौन होगा. ऐसे में लोगों के सामने एक ही नाम लक्ष्यराज सिंह के नाम चर्चाएं हैं. शनिवार को रक्षा मंत्री के साथ हुई मीटिंग के बाद सियासी चर्चाओं ने और जोर पकड़ लिया है.
संजीवनी केस में गजेंद्र सिंह शेखावत की बढ़ेगी टेंशन! SOG ने माना आरोपी, हाईकोर्ट में रिपोर्ट हुई पेश
ADVERTISEMENT

