Rajasthan बीजेपी में संभाग प्रभारी-सहप्रभारियों की लिस्ट जारी, यहां देखें पूरी डिटेल

Rajasthan BJP: राजस्थान बीजपी ने संभाग प्रभारी और सह प्रभारियों की सूची जारी कर दी है. जयपुर से भजनलाल शर्मा, बीकानेर से सीआर चौधरी, भरतपुर से हेमराज मीणा, अजमेर से दीया कुमारी, जोधपुर से जगवीर छाबा, उदयपुर से दामोदर अग्रवाल और कोटा से मुकेश दाधीच को प्रभारी नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही बीजेपी […]

BJP में नहीं थम रहा बगावत का सिलसिला, सांसद को टिकट मिलने पर 6 मंडल अध्यक्षों ने दिया इस्तीफा
BJP में नहीं थम रहा बगावत का सिलसिला, सांसद को टिकट मिलने पर 6 मंडल अध्यक्षों ने दिया इस्तीफा

राजस्थान तक

follow google news

Rajasthan BJP: राजस्थान बीजपी ने संभाग प्रभारी और सह प्रभारियों की सूची जारी कर दी है. जयपुर से भजनलाल शर्मा, बीकानेर से सीआर चौधरी, भरतपुर से हेमराज मीणा, अजमेर से दीया कुमारी, जोधपुर से जगवीर छाबा, उदयपुर से दामोदर अग्रवाल और कोटा से मुकेश दाधीच को प्रभारी नियुक्त किया गया है.

Read more!

इसके साथ ही बीजेपी ने जयपुर संभाग में भानुप्रताप सिंह, ओमप्रकाश भडाणा और सत्यनारायण चौधरी को सह-प्रभारी नियुक्त किया है. वहीं बीकानेर से श्रवण सिंह बगड़ी और जोगेंद्र राजपुरोहित, भरतपुर से सोमकांत शर्मा, अजमेर से विजेंद्र पूनियां और अतर सिंह भडाणा, जोधपुर से प्रमोद सागर और प्रियंका मेघवाल, उदयपुर से सांवलाराम देवासी और मिथलेश गौतम व कोटा से धर्मेंद्र गहलोत को सह-प्रभारी बनाया गया है.

4 संभागों में आयोजित होंगी बैठकें
चार संभागों में शनिवार को बीजेपी की संभाग स्तरीय बैठकें होंगी. इन बैठकों में पार्टी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भाग लेंगे. इसके लिए बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी शुक्रवार रात जयपुर पहुंचेंगे. इसके बाद वे शनिवार को प्रदेश में आयोजित विभिन्न संभाग स्तरीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

संभागवार ये नेता रहेंगे बैठक में शामिल
जयपुर संभाग की बैठक में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, अजमेर में चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, भरतपुर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और जोधपुर में प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भाजपा पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक लेंगे.

तस्वीर: ERCP पर सरकार ने दिया जवाब तो बेनीवाल बोले- ‘केंद्र-राज्य की लड़ाई में उलझा प्रोजेक्ट’

    follow google news