Rajasthan Budget Session: राजस्थान के बजट सत्र की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे शुरू हो गई है. बीतें 10 फरवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पेश किए गए बजट पर सदन में बहस होगी. जिसके बाद सरकार को विपक्ष के कई सवालों का सामना करना पड़ सकता है.
ADVERTISEMENT
विधानसभा के सत्र के दौरान विपक्ष गहलोत सरकार को घेरने की कोशिश करेगी. वहीं, इस हफ्ते बजट पर बहस के बाद धन्यवाद प्रस्ताव के जरिए मुख्यमंत्री भी अपना जवाब सदन में पेश करेंगे.
सोमवार को प्रश्नकाल के लिए कुल 44 सवाल अंकित है. जिसमें चिकित्सा, स्वास्थ्य, पशुपालन, जल संसाधन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, उद्योग सहित कई सवाल पूछे जाएंगे. सत्र के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया उनकी विधानसभा आमेर में बंद की गई परिवहन सेवा के संचालन के संबंध में सवाल पूछा गया है. जबकि मदरसों को देय अनुदान के मुद्दे पर आरएलपी विधायक नारायण बेनीवाल के प्रश्न भी शामिल है. साथ ही काफी समय से लंबित देवस्थान विभाग की भर्ती के परिणाम, सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए अनुदान, प्रदेशों में वाहनों से प्राप्त ग्रीन टैक्स संबंधित कई सवाल पूछे जाएंगे.
ADVERTISEMENT

