Rajasthan Politics: राजस्थान में चुनावों से पहले राजनीतिक माहौल बनता जा रहा है. चुनावों से पहले कांग्रेस और बीजेपी लगातार अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी हैं. शुक्रवार को भाजपा ने युवा मोर्चा, महिला मोर्चा समेत कुल 7 मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष की घोषणा की है.
ADVERTISEMENT
भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद सीपी जोशी लगातार संगठन में नई भर्ती कर रहे हैं. वहीं 1 जुलाई को प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, प्रदेश मंत्री, कोषाध्यक्ष और सह-कोषाध्यक्ष की घोषणा की गई थी.
अब प्रदेशाध्यक्ष के बाद सीपी जोशी ने एक और लिस्ट जारी कर कुल 7 मोर्चा प्रदेशाध्यक्षों की घोषणा की है. इनमें अलग-अलग जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष को नियुक्त किया गया है.
इन्हे बनाया गया प्रदेशाध्यक्ष
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष द्वारा युवा मोर्चा की कमान जयपुर दक्षिण के रहने वाले अंकित गुर्जर चेची को दी गई है, वहीं महिला मोर्चा की कमान सिरोही की रक्षा भंडारी को सौंपी गई है. इसके अलावा OBC मोर्चा की कमान बीकानेर के रहने वाले चंपालाल प्रजापत गेदर को दी गई है.
इसके अलावा SC मोर्चा का प्रदेशाध्यक्ष हनुमानगढ़ के रहने वाले कैलाश मेघवाल, ST मोर्चा की कमान जयपुर के नारायण मीणा, किसान मोर्चा की जिम्मेदारी अजमेर के भागीरथ चौधरी और अल्पसंख्यक मोर्चा की जिम्मेदारी अलवर के रहने वाले हमीद खां मेवाती को सौंपी गई है.
ADVERTISEMENT

