Rajasthan Weather: राजस्थान में गर्मी ने दिखाए तेवर, पारा पहुंचे 41 डिग्री पार, बारिश को लेकर आया अलर्ट

Rajasthan Weather: राजस्थान में गर्मी का प्रभाव दिखने लगा है. दिनभर तेज धूप के चलते गर्मी का अहसास होने लगा है, पश्चिमी राजस्थान में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. जोधपुर के फलौदी में पारा 41 डिग्री पार हो गया है.

Rajasthan Weather
Rajasthan Weather

राजस्थान तक

follow google news

Rajasthan Weather: राजस्थान में गर्मी का प्रभाव दिखने लगा है. दिनभर तेज धूप के चलते गर्मी का अहसास होने लगा है, पश्चिमी राजस्थान में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. जोधपुर के फलौदी में पारा 41 डिग्री पार हो गया है. वहीं बाड़मेर, जालौर, जैसलमेर इलाकों में गर्मी उच्चतम पारे में बढ़ रही है. इस समय माउंट आबू में न्यूनतम तापमान दर्ज किया जा रहा है. वहीं आने वाले दिनों में बादल छाए रहने के साथ-साथ बारिश की भी संभावना जताई गई है. 

Read more!

मौसम विभाग का पूर्वानुमान (Rajasthan Weather Alert) 

मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक वर्तमान में दक्षिण-पश्चिमी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान औसत से 2-3 डिग्री ऊपर दर्ज किए जा रहे हैं. आगामी 48 घंटो में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है. 27-28 मार्च को जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री (औसत से 3-4 डिग्री ऊपर) दर्ज होने की प्रबल संभावना है. एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 29-30 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

प्रमुख जिलों का अधिकतम तापमान (Temperature in Rajasthan)

अजमेर 37.3, भीलवाड़ा 32.9, अलवर 36.4, जयपुर 37.0, सीकर 36.0, कोटा 38.2, चितौड़गढ़ 36.9, बाड़मेर 40.5, जैसलमेर 40.2, जोधपुर 38.9, फलौदी 41.2, बीकानेर 39.2, चूरू 37.8,  श्रीगंगानगर 35.5, धौलपुर 36.9, डूंगरपुर 38.2, जालौर 40.0, सिरोही 37.5, सीकर (फतेहपुर) 38.3, करौली 37.5 डिग्री न्यूनतम पारा दर्ज किया गया. फलौदी में सबसे ज्यादा 41.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
 

    follow google news