बारिश से अजमेर-कोटा की सड़कों पर पानी का भयावह मंजर...स्कूलों की छुट्टियां, राजस्थान में आफतभरी बारिश की खौफनाक तस्वीर आई

राजस्थान में हो रही बारिश ने वहां के जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. इस राज्य के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. आलम ये है कि सड़कों पर जहां नजर जा रही है वहां पानी ही पानी देखने को मिल रहा है.

Rajasthan Weather
Rajasthan Weather

न्यूज तक

• 06:03 PM • 19 Jul 2025

follow google news

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बंगाल की खाड़ी से आए डिप्रेशन सिस्टम के कारण भारी बारिश का सिलसिला जारी है. शुक्रवार यानी 18 जुलाई को बूंदी, धौलपुर, प्रतापगढ़, अजमेर, कोटा और राजसमंद जैसे कई जिलों में तेज बारिश हुई. सबसे ज्यादा बूंदी में 7.87 इंच बारिश दर्ज हुई, वहीं धौलपुर और प्रतापगढ़ में 5-5 इंच पानी बरसा. 

Read more!

वहीं अजमेर-पुष्कर क्षेत्र में भी बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. कई इलाकों में सड़कों पर पानी जमा हो गया है, जिससे आवाजाही मुश्किल हो गई है. दोपहिया वाहन चलाना लगभग नामुमकिन हो गया है और बस सेवा भी प्रभावित हुई है. इसके अलावा झालावाड़ में आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे.

24 में छह जिलों में भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भी छह जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. लगातार बारिश के कारण बीसलपुर बांध में जलस्तर 80% तक पहुंच गया है. बारिश के कारण कुछ दुखद घटनाएं भी हुई हैं. राजसमंद में तालाब फूटने से सात लोग पानी में फंस गए, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल थे. जोधपुर और सीकर में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई.

भारी बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है और कई इलाकों में जलभराव से जनजीवन बाधित हो गया है. प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिए हैं और लोगों की मदद के लिए टीमें जुटी हैं.

अजमेर में एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस लगातार काम कर रहे हैं और अब तक 40 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा चुका है. 

20 जुलाई से बारिश में आएगी कमी

मौसम विभाग ने बताया है कि यह डिप्रेशन सिस्टम अब कमजोर हो रहा है और अगले कुछ घंटों में कम दबाव के क्षेत्र में बदल जाएगा. हालांकि जोधपुर संभाग में अभी भी भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.

उम्मीद है कि 20 जुलाई से बारिश में कमी आएगी और लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन 27-28 जुलाई के आसपास फिर से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

इस बीच, राजस्थान के विभिन्न जिलों में बारिश से जुड़े हालात पर नजर बनाए रखना जरूरी है और प्रशासन व लोगों को सतर्क रहना होगा.

ये भी पढ़ें: 'लड़की 25 की उम्र तक 4 जगह मुंह मार चुकी होती है', कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयान पर घमासान, जानें क्या पूरा मामला

    follow google newsfollow whatsapp