राजेंद्र राठौड़ ने सरकार से की मांग, बोले- फिर से तय हो राजस्थान बजट की नई तारीख, जानें वजह

Rajasthan Budget Session 2023: राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बजट सत्र के दौरान गहलोत सरकार पर जमकर जुबानी वार किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान का कोई ऐसा हिस्सा नहीं बचा था, जहां बजट सत्र से पहले बड़े-बड़े विज्ञापन, होल्डिंग और मुख्यमंत्री के मुस्कराते चेहरे नहीं दिखे हो. बजट की थीम के जरिए […]

NewsTak

राजस्थान तक

follow google news

Rajasthan Budget Session 2023: राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बजट सत्र के दौरान गहलोत सरकार पर जमकर जुबानी वार किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान का कोई ऐसा हिस्सा नहीं बचा था, जहां बजट सत्र से पहले बड़े-बड़े विज्ञापन, होल्डिंग और मुख्यमंत्री के मुस्कराते चेहरे नहीं दिखे हो. बजट की थीम के जरिए बजट को जनता के पहले लीक करने की कोशिश की गई.

Read more!

इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट में पुरानी घोषणाएं पढ़ने पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि पहली बार संसदीय इतिहास के अंदर पुराना बजट पढ़ा गया. यह मानवीय भूल हो सकती है.

हालांकि इसी दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने राठौड़ को टोका और कहा कि वह बजट पुराना नहीं था, बल्कि एक पेज पुराना जुड़ा हुआ था. स्पीकर की बात के बाद राठौड़ ने इसे ठीक करते हुए कहा कि सभी ने देखा कि यहां मौजूद अधिकारी ने मंत्री को बताया और सीएम के पास एक दस्तावेज लाया गया.

यह भी पढ़ेंः भीलवाड़ा में सुबह 4 बजे फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग, काबू पाने के लिए जुटी 5 फायर ब्रिगेड

साथ ही इस दौरान फिर से बजट की नई तारीख तय करने की भी मांग कर डाली. उन्होंने कहा कि नियमानुसार राज्यपाल की आज्ञा के तहत 10 फरवरी को सुबह 11 बजे बजट पढ़ा जाना था, लेकिन सीएम ने जो पढ़ा 2023 का बजट था ही नहीं. ऐसे में बजट की तारीख फिर से तय की जानी चाहिए थी. साथ ही सवाल उठाया कि बजट से पहले बजट की कॉपी दूसरे लोगों के हाथ में हो, यह भी पहली बार राजस्थान की जनता ने देखा. उन्होंने बढ़त, बचत राहत की थीम पर तंज कसते हुए कहा कि अब राजस्थान की जनता को राहत तो तभी मिलेगी जब इस सरकार की सत्ता से धूमधाम से विदाई होगी.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान की राजनीति में मेवाड़ अहम, कटारिया के बाद वसुंधरा-पूनिया की क्या होगी रणनीति? जानें

    follow google news