कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का कमल थामने वाले पूर्व मंत्री और बांसवाड़ा के बागीदौरा से विधायक महेन्द्रजीत सिंह मालवीया उदयपुर ने कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. मंगलवार को उदयपुर में आयोजित हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में अमित शाह की एंट्री से पहले मालवीया ने बीजेपी के मंच से पहला भाषण देते हुए कहा कि वो अपने इलाके के पंच और सरपंचों को भी जल्दी बीजेपी में लेकर आएंगे. मालवीय ने कहा कि वे न सिर्फ उदयपुर सम्भाग बल्कि गुजरात और मध्यप्रदेश के आदिवासी इलाकों के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बीजेपी में लाएंगे. साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव में 25 सीटें भाजपा के खाते में डालने के संकल्प को भी दोहराया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
