Rajasthan News: जयपुर हेरिटेज नगर निगम की साधारण सभा में जमकर बवाल कटा और उसके बाद हाथापाई की नौबत आ गई. इसे लेकर भाजपा विधायक गोपाल शर्मा (MLA Gopal Sharma) ने कांग्रेस पर साजिश का आरोप लगाया है. सिविल लाइन्स से बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने 'राजस्थान तक' से खास बातचीत में कांग्रेस विधायक रफीक खान (MLA Rafiq Khan), अमीन कागजी और प्रशांत शर्मा पर साजिश के तहत साधारण सभा की बैठक को मुद्दे से भटकाने और उसमें खलल डालने का आरोप लगाया है.
ADVERTISEMENT
यही नहीं, बीजेपी विधायक ने कहा कि कांग्रेस के विधायक रफीक खान और अमीन कागजी देशद्रोही हैं. उन्होंने राष्ट्रगान को बीच में ही बंद करवा दिया जिसके लिए उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए. साथ ही कहा कि भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुके नगर निगम में पिछले 5 सालों से कांग्रेस के विधायक अपनी मनमानी चलाते है.
गोपाल शर्मा के आरोपों पर क्या बोले रफीक खान?
राष्ट्रगान को रुकवाने के आरोपों पर रफीक खान ने कहा, "मीडिया के साथी वहां थे. राष्ट्रगान का हम सभी सम्मान करते हैं. इस तरह की बातें कहना अपने आप में उनका ओछापन है. राष्ट्रगान को रोकने की हम सोच भी नहीं सकते. मेरी तो कुर्सी के पीछे राष्ट्रगान लगा हुआ है. मेरे ऑफिस के अंदर बड़े फ्रेम में राष्ट्रगान लगा हुआ है. हम सब के दिलों में राष्ट्रगान है. उस समय बीजेपी के कुछ पार्षदों ने एतराज किया था और राष्ट्रगान रुकवा दिया."
ADVERTISEMENT
