Chittorgarh: रावण वाले बयान पर बवाल, गुस्से में गहलोत, मुश्किल में गजेन्द्र!

FIR against Union minister Gajendra Shekhawat for ‘Ravan’ remark against Gehlot

राजस्थान तक

follow google news

Chittorgarh: सीएम अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच तल्खियां बढ़ती ही जा रही है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा सीएम गहलोत को रावण कहे जाने के बाद अब राजनीति ने दूसरा मोड़ ले लिया है. अब यह लडाई बयानों से बाहर आकर कानूनी लड़ाई में बदल गई है. चितौड़गढ़ में शनिवार रात मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर एक एफआईआर दर्ज करवाई गई है, चितौड़गढ़ में जन आक्रोश सभा के दौरान शेखावत ने गहलोत को रावण कहा था. जिसके जवाब में बाद सीएम गहलोत ने उनको राम कहा था.

Read more!
    follow google news