Rajasthan: राजस्थान की सियासत में कौन दोस्ती निभा रहा हैं. कौन दुश्मनी ये समझना बेहद मुश्किल है. अशोक गहलोत महारानी की तारीफ क्या कर गए मानो उन्हें घायल ही कर गए. भला कोई किसी की तारीफ पर भी ऐतराज़ जताता है. लेकिन महारानी को वो तारीफ नागवार गुज़री. जिसमें अशोक गहलोत ने कहा की मेरी सरकार बची है तो वसुंधरा राजे की वजह से. राजस्थान के सबसे ठंडे हिलस्टेशन सिराही के आबूरोड पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर ठीक बगल में वसुंधरा राजे की तस्वीर क्या दिखी उन वादियों में भी तपिश देखने को मिली.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
