उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद और एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) को बिहार चुनाव के बीच जान से मारने की मिली है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉम एक्स पर दी. इस पर उन्होंने कहा कि हाल ही उन्हें किसी ने फोन करते हुए अपशब्द कहे और उनकी माता जी को लेकर भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. इतना ही उन्होंने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई.
ADVERTISEMENT
रवि किशन ने कहा कि फोन करने वाले शख्स ने प्रभु श्रीराम को लेकर भी अपमानजनक शब्दों कहे. इसके साथ ही रवि किशन के निजी सचिव को उनके (रवि किशन) बिहार चुनाव में एक्टिव रहने, राम मंदिर मुद्दे का उठाने और खेसारी यादव के मामले में एक अजय कुमार यादव नाम के व्यक्ति ने फोन पर घमकी दी. दावा है कि इसमें उन्हें (रवि किशन) बिहार में ना आने की बात कही है.
मिली जान से मारने की घमकी
रवि किशन का बताया कि इसमें उन्हें कहा गया है कि अगर वो बिहार आए तो उन्हें जान से मार दूंगा. भले ही मुझे इसके लिए फांसी क्यों ना हो जाए. अब इस मामले में रवि किशन ने कहना है कि इस तरह की घमकी उनके व्यक्तिगत सम्मान पर हमले के साथ ही भारतीय संस्कृति और आस्था के मूल तत्वों पर भी प्रहार है. रवि किशन ने अपने एक्स की पोस्ट में लिखा,
"ऐसे कृत्य समाज में नफरत और अराजकता फैलाने की कोशिश है. इसका जवाब लोकतांत्रिक और वैचारिक मजबूती से दिया जाएगा. मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि न मैं इन धमकियों से डरता हूं, न झुकूंगा."
जनसेवा, राष्ट्रवाद के लिए दृढ़ रहूंगा
उन्होंने आगे कहा कि "उनके लिए जनसेवा, राष्ट्रवाद और धर्म का मार्ग कोई राजनीतिक रणनीति नहीं, बल्कि जीवन का संकल्प है. उन्होंने कहा कि इस रास्ते पर वे हर परिस्थिति में अडिग रहेंगे. चाहे उन्हें किसी भी कीमत का सामना क्यों न करना पड़े. ये मार्ग कठिन है, पर मुझे इसी में अपना जीवन सार्थक दिखाई देता है. मेरे लिए यह संघर्ष आत्मसम्मान, आस्था और कर्तव्य की रक्षा का प्रतीक है और मैं अंत तक दृढ़ रहूंगा, निष्ठावान रहूंगा.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
अब इस मामले में रवि किशन के निजी सचिव ने गोरखपुर पुलिस को शिकायत की है. वहीं, पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है. मामले में गोरखपुर के सिटी एसपी अभिनव त्यागी ने कहा है कि बिहार चुनाव में प्रचार के दौरान सांसद के भाषणों को लेकर एक अज्ञात व्यक्ति ने धमकी का मामल सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने रामगढ़ थाने में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी की कॉल डिटेल्स के को ट्रैक कर पहचान करने की कोशिश कर रही है. वहीं, इस घटना के बाद अब सांसद रवि किशन के सिक्यिोरिटी प्रोटोकॉल की भी समीक्षा की जा रही है.
ADVERTISEMENT

