मंगलवार यानी 5 अगस्त के उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ है. गंगोत्री धाम और मुखवा के पास स्थित धराली गांव में बादल फटने के बाद खीर गंगा नदी में विनाशकारी बाढ़ आ गई. नदी से पानी काफी तेजी से निचले इलाको में बहकर आया. पानी रफ्तार इतना तेज था इसके रास्ते में आने वाले कई घर तबाह हो गए.
इस गंभीर घटना ने वहां के स्थानीय लोगों को चिंता में डाल दिया है. खबर है कि पानी के साथ मलबा भी बहता हुआ आ गया जिसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
ADVERTISEMENT
फिलहाल इस इलाके में राहत और बचाव का काम चल रहा है. हादसे की पुष्टि करते हुए जिला आपदा प्रबंधन ने बाताया कि इलाके की हालात पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
सीएम ने कहा काम पर लग गई है रेस्क्यू टीम
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि घटनास्थल पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें जा रही है, साथ ही जिला प्रशासन भी रेस्क्यू में लगा हुआ है.
ADVERTISEMENT