सिंह (Leo):-
Advertisement
Cards:- Ace of Cups
कुछ समय से जीवनसाथी के साथ बढ़ता हुआ तनाव संबंध को टूटने की स्थिति तक ले आया हैं.जिस कारण परिवार में तनाव बना हुआ है.अचानक से किसी व्यक्ति के आगमन से आपके जीवन में चल रहे तनाव से मुक्ति मिल सकती है.धीरे-धीरे जीवनसाथी के साथ आपके संबंध सामान्य हो सकते हैं.आप दोनों के बीच के इस संबंध के सामान्य होने से पारिवारिक वातावरण भी सामान्य होता नजर आएगा.प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्ति की उम्मीद काफी अधिक है.आप जानते हैं,कि आपको अपनी मेहनत का उचित प्रतिफल अवश्य मिलेगा.किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं.वक्त आपके अनुकूल है.यदि आप काफी समय से एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं.तो आपको एक अच्छी नौकरी अच्छे वेतन के साथ प्राप्त होने की संभावनाएं काफी प्रबल बनी हुई है.परिस्थितियों में आ रहा सकारात्मक बदलाव जीवन में चुनौतियों से लड़ने के लिए मजबूती प्रदान कर सकता हैं.अपने कार्य में आ रही बाधाओं से डरने की जगह आप उनका सामना मजबूती से करेंगे.और जल्द ही अपने कार्य को सफलता तक पहुंचाएंगे.
स्वास्थ्य: काफी समय से सर्दी जुकाम आपको परेशान कर रहा है.किसी मित्र की समझाइश पर किया गया घरेलू उपाय आपको इस समस्या से काफी हद तक राहत दे सकता हैं.
आर्थिक स्थिति: कार्य की सफलता से उच्च कार्यों द्वारा आपको कुछ धनराशि पुरस्कार के रूप में दी जा सकती है.इस धनराशि का उपयोग आप निवेश के रूप में कर सकते हैं.
रिश्ते: पूर्व में कोई ऐसा संबंध जिससे आप लगभग तोड़ चुके थे.उसे एक बार फिर से जीवित करने की कोशिश कर सकते हैं.
Advertisement