मीन (Pisces):-
Advertisement
Cards :- Death
किसी प्रिय व्यक्ति के जाने से उत्पन्न खालीपन को भरने का प्रयास कर रहे हैं.हालांकि यह प्रयास अभी तक सफल होते नजर नहीं आ रहे हैं. फिर भी कोशिश से जारी हैं. प्रेम संबंध में दरार उत्पन्न हो सकती है. सामने वाला व्यक्ति आप से उसका किसी अन्य के साथ रिश्ता होने की बात छुपाता आया है.अचानक से किसी दैवीय चमत्कार से आप उसकी सच्चाई तक पहुंच सकते हैं.इस बात से आप खुद को आहत महसूस कर सकते हैं.अपनी सच्चाई बताने के लिए वह आपको दोबारा अपनी बातों में उलझा सकता है.इस समय आप खुद को सबसे दूर रखने का प्रयास कर रहे हैं. एकांत की स्थिति में आप सभी परिस्थितियों पर अवलोकन कर सकते हैं. यह समय परिवर्तन का है.जो भी कुछ जीवन में बीत चुका है. उससे बाहर निकाल के खुद को और बेहतर बनाने का प्रयास करें. कई व्यक्ति आपके जीवन में सबक देने के लिए आते हैं. इस बात को ध्यान रखते हुए आगे बढ़ना आपके लिए जीवन को सरल बनता जाएगा.
स्वास्थ्य: अपने को स्वस्थ एवं आकर्षक बनाने के लिए योगा,ध्यान और व्यायाम का सहारा ले सकते हैं. इससे आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि हो सकती है.
आर्थिक स्थिति: धीरे-धीरे आर्थिक स्थिति की मजबूती के लिए छोटे-छोटे प्रयास कर सकते हैं.जिससे आगे चल सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो.
रिश्ते: कुछ रिश्तों से पलायन कर लेना आपकी मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है.
Advertisement