Gajkesari Rajyog 2025: इन 3 राशियों पर पड़ेगा जबरदस्त असर, नौकरी और विवाह के मिल सकते हैं शुभ संकेत

न्यूज तक

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

Gajkesari Rajyog 2025: 22 जुलाई 2025 को चंद्रमा मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. लेकिन यहां पहले से ही देवगुरु बृहस्पति विराजमान हैं. ऐसे इन दो शुभ ग्रहों की युति से गजकेसरी राजयोग बनने जा रहा है. ये एक ऐसा शक्तिशाली योग जो अचानक किस्मत पलटने का संकेत देता है.

2

2/7

आपको बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में गजकेसरी योग को सम्मान, धन, विद्या और यश दिलाने वाला योग कहा गया है. इस बार यह योग मिथुन राशि में बन रहा है. इसका प्रभाव कई राशियों पर पड़ेगा. खासकर 3 राशियों को जबरदस्त तरक्की और लाभ मिल सकते हैं.

3

3/7

इस राजयोग के दौरान जिन लोगों की कुंडली में शुभ ग्रहों का प्रभाव है उन्हें करियर, संतान, विवाह और संपत्ति से जुड़े मामलों में बड़ा अवसर मिल सकता है. ये योग विदेश यात्रा, नए निवेश और सामाजिक प्रतिष्ठा भी दिला सकते हैं.

4

4/7

कन्या राशि

ये योग कन्या राशि के कर्म भाव में बन रहा है. इससे करियर में तेजी से ग्रोथ संभव है. बेरोजगारों को नौकरी मिल सकती है. वहीं, मीडिया, लेखन, शिक्षण क्षेत्रों से जुड़े जातकों को विशेष पहचान मिलेगी. विवाह प्रस्ताव मिलने की भी संभावना बन रही है.

5

5/7

मिथुन राशि

गजकेसरी योग से मिथुन राशि के जातकों को मानसिक शांति और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. आर्थिक स्थिति सुधरेगी, परिवार में सुख-शांति आएगी और वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा. नए वाहन या घर की भी खरीद हो सकती है.

6

6/7

सिंह राशि

सिंह राशि के लिए यह योग धन और वाणी भाव में बन रहा है. इससे व्यापारियों को अच्छा लाभ मिल सकता है. वाणी और संचार कौशल से नए अवसर मिलेंगे. शेयर मार्केट या रचनात्मक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अप्रत्याशित सफलता और पैसा मिलने के योग हैं.

7

7/7

गजकेसरी राजयोग केवल आर्थिक रूप से नहीं, बल्कि मानसिक और सामाजिक दृष्टि से भी जीवन में स्थिरता और उन्नति लाता है. इन 3 राशियों के लिए ये समय अनुकूल सिद्ध हो सकता है. 

 

सभी फोटो प्रतीकात्मक हैं और AI से जनरेट की गई हैं.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp