'मोकामा की जनता...' गिरफ्तारी के बाद आया बाहुबली नेता अनंत सिंह का पहला पोस्ट, कही ये बात
मोकामा में राजद नेता दुलारचंद की हत्या के मामले में बाहुबली उम्मीदवार अनंत सिंह को पटना पुलिस ने शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह ने फेसबुक पर 'सत्यमेव जयते' पोस्ट कर कहा, "चुनाव अब मोकामा की जनता लड़ेगी".

Anant Singh First Statement: दुलारचंद हत्या मामले में पटना पुलिस ने शनिवार देर रात बाहुबली नेता और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के मोकामा से उम्मीदवार अनंत सिंह को उनके बाढ़ स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस कार्रवाई को पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में करीब 150 पुलिसकर्मियों की टीम ने अंजाम दिया गया. अब गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह के सोशल मीडिया हैंडल से पहला पोस्ट सामने आया है.
गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह का पहला पोस्ट!
गिरफ्तारी के तुरंत बाद अनंत सिंह के फेसबुक पेज से एक पोस्ट किया गया, जिसमें लिखा था, "सत्यमेव जयते !! मुझे मोकामा के जनता पर पूर्ण भरोसा है. इसलिए चुनाव अब मोकामा की जनता लड़ेगी."
SSP ने क्या कहा?
SSP कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि 30 अक्टूबर को दो उम्मीदवारों के गुटों में झड़प और पथराव हुआ था, जिसमें दुलारचंद यादव की मौत हुई थी. SSP के अनुसार, यह घटना मुख्य आरोपी अनंत सिंह की मौजूदगी में हुई थी, जो आदर्श आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन है. अनंत सिंह के साथ उनके दो सहयोगियों, मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को भी गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें...
चुनाव आयोग का सख्त एक्शन
मोकामा हत्याकांड के बाद चुनाव आयोग ने भी तत्परता दिखाते हुए शनिवार देर शाम बाढ़ के SDM चंदन कुमार, ग्रामीण SP विक्रम सिहाग और SDPO-1 राकेश कुमार को हटा दिया था. उनकी जगह नए अधिकारियों की तैनाती की गई है.










