14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेजे गए अनंत सिंह, SSP कार्यालय की DIU सेल में गुजारी रात!
मोकामा में आरजेडी नेता दुलारचंद (76) की हत्या के मामले में जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह को पटना पुलिस ने घर से गिरफ्तार किया. आज उन्हें पटना कोर्ट में पेश किया गया. जहां उन्हें 14 दिन न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेजा गया.

मोकामा विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार और बाहुबली नेता अनंत सिंह को पटना पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है. दुलारचंद यादव (76) की हत्या के मामले में यह कार्रवाई की गई है. पुलिस की टीम शनिवार देर रात बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढ़ना स्थित उनके घर पहुंची और उन्हें हिरासत में लिया.
देर रात उन्हें पटना लाया गया और सीधे पटना एसएसपी कार्यालय के डीआईयू (DIU) सेल में रखा गया है. अब अनंत सिंह को एक काली स्कॉर्पियो में पटना सिविल कोर्ट ले जाया गया. जहां उनको मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेजा गया है.
एसएसपी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
पटना के SSP कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में करीब 150 पुलिसकर्मियों की एक बड़ी टीम ने अनंत सिंह के कारगिल चौक स्थित आवास पर उन्हें गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह को पटना ले जाया गया था. जहां रातभर उनको एसएसपी कार्यालय के डीआईयू (DIU) सेल में रखा गया है.










