'RJD ने कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रखकर चोरी किया!' PM मोदी ने नवादा में RJD और कांग्रेस पर साधा निशाना
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवादा और आरा में चुनावी जनसभाएं कीं. इस दौरान पीएम ने कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा प्रहार किया. मोदी ने कहा कि RJD ने कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रखकर सीएम पद चोरी कर लिया और अब दोनों में घमासान मचा है.

Bihar Chunav 2025: बिहार में पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में पूरी तरह जुटे हुए हैं. इसी क्रम में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवादा और आरा में जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने RJD और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. नवादा में पीएम मोदी ने कहा कि एक ओर जहां पूरा NDA एकजुट होकर विकसित बिहार के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और आरजेडी में घमासान मचा हुआ है.
'कनपट्टी पर कट्टा रखकर सीएम पद चोरी किया'
नवादा की सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं आपको एक अंदर की बात बता रहा हूं. नामांकन वापिस लेने से एक दिन पहले. बिहार में एक बंद कमरे में गुंडागर्दी का खेल खेला गया. पीएम ने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि सीएम पद पर राजद के नेता का नाम आगे हो. लेकिन RJD ने भी मौका छोड़ा नहीं. पीएम मोदी ने कहा कि RJD ने कांग्रेस की कान कनपट्टी पर कट्टा रखकर CM पद चोरी कर लिया और घोषणा करवा के रहे. पीएम ने कहा कि RJD और कांग्रेस में झगड़ा भयंकर बढ़ गया है. इसके घोषणा पत्र में कांग्रेस की नहीं सुनी गई प्रचार में भी उनकी पूछ नहीं हो रही है. चुनाव से पहले ही इतनी घृणा बढ़ गई है तो चुनाव के बाद ये एक दूसरे का सिर फोड़ने लगेंगे. इसलिए हमेशा याद रखिए. ऐसे लोग बिहार का भला कभी नहीं कर सकते.
यहां देखें पीएम मोदी का वीडियो
नवादा के किसानों को ₹650 करोड़ मिले
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 11 वर्षों में उनकी सरकार छोटे किसानों को कृषि नीति के केंद्र में लाई है. ये जो आजाद भारत में पहली बार हुआ है. उन्होंने बताया कि पहले छोटे किसानों के लिए बैंक के दरवाजे तक बंद थे, लेकिन मोदी ने किसानों के बैंक खाते खुलवाए. पीएम ने कहा कि आज उसी बैंक खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा जमा होता है. उन्होंने बाताया कि बिहार के किसानों को अब तक करीब 30,000 करोड़ रुपये मिल चुके हैं और नवादा के 2 लाख किसानों के खाते में भी 650 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं. पीएम ने यह भी सुनिश्चित किया कि यह सारा पैसा बिना किसी कट कमीशन के सीधा किसानों के खाते में जमा हुआ है.
यह भी पढ़ें...
आरा में कांग्रेस पर बोला हमला
इससे पहले, भोजपुर के आरा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी दोनों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर आरजेडी बिहार में जंगलराज और तुष्टिकरण की राजनीति लाई, तो कांग्रेस की पहचान सिखों के नरसंहार से जुड़ी है. पीएम ने 2 नवंबर का जिक्र किया और 1 और 2 नवंबर 1984 की घटना को याद दिलाया. जब दिल्ली और देश के कई हिस्सों में सिख नरसंहार को अंजाम दिया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस आज भी अपनी पार्टी में सिख नरसंहार के दोषियों को पूरे सम्मान के साथ नए पद दे रही है और उन्हें बढ़ावा दे रही है. पीएम ने कहा कि कांग्रेस हो या आरजेडी, उन्हें अपने पापों का कोई पछतावा नहीं है.
'एक करोड़ रोजगार' का संकल्प
पीएम मोदी ने आरा की जनसभा में बिहार के युवाओं के भविष्य पर बात करते हुए कहा कि बिहार देश की सबसे बड़ी युवा आबादी वाले राज्यों में से एक है इसलिए एनडीए बिहार में शिक्षा और कौशल पर बहुत जाेर दे रहा है. उन्होंने कहा "हमारा संकल्प है कि बिहार का युवा बिहार में ही काम करेगा, बिहार का नाम करेगा." इसके लिए एनडीए ने आने वाले वर्षों में एक करोड़ रोजगार देने की घोषणा की है और पीएम ने जोर दिया कि ये सिर्फ घोषणा नहीं है, बल्कि ये कैसे होगा इसकी योजना भी जनता के सामने रखी गई है.
ये भी पढ़ें: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए अनंत सिंह, SSP कार्यालय की DIU सेल में गुजारी रात!










