Bihar Election 2025: बेगूसराय में तालाब में उतरे राहुल गांधी ने मछुआरों के साथ पकड़ी मछली, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव 2025 से पहले बेगूसराय में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का अलग ही अंदाज दिखा. यहां वे तालाब में उतरकर मछली पकड़ते हुए नजर आए. इस दौरान उनके साथ मुकेश सहनी और कन्हैया कुमार भी मौजूद थे. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बेगूसराय : तालाब में उतरकर मछली पकड़ते दिखें राहुल गांधी  (Photo: X/@ANI)
बेगूसराय : तालाब में उतरकर मछली पकड़ते दिखें राहुल गांधी  (Photo: X/@ANI)
social share
google news

Bihar Vidhan Sabha Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों ने वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में शनिवार को बेगूसराय में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक तालाब में उतरकर मछली पकड़ते नजर आए. राहुल गांधी को इस तरह तालाब में देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके पहुंचने पर ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया. इसके बाद राहुल गांधी तालाब में उतरे और मछुआरों के साथ मिलकर जाल डालने लगे. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस दौरान तालाब किनारे मौजूद लोगों ने कहा, 

“ऐसा दृश्य पहले कभी नहीं देखा. कोई बड़ा नेता इस तरह हमारे बीच उतरे, हमारी परंपरा को अपनाए, यह हमारे लिए गर्व की बात है.”

मुकेश सहनी और कन्हैया कुमार भी रहे साथ

राहुल गांधी के साथ इस दौरान VIP के चीफ मुकेश सहनी और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भी मौजूद थे. तीनों नेता  एक साथ तालाब में उतरे और ग्रामीणों के साथ बात की. इसके बाद सभी ने स्थानीय भोजन खाया. इस पर मुकेश सहनी ने कहा, मुकेश सहनी ने कहा, “यह सिर्फ़ एक गतिविधि नहीं, बल्कि बिहार की मिट्टी से जुड़ने का संदेश है.”

यह भी पढ़ें...

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

राहुल गांधी का तालाब में उतरने और मछली पकड़ने वाला ये अब  सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ ही घंटों में इसे लाखों यूजर्स देखा चुके हैं. लोगों ने राहुल गांधी को सच्चा जननेता बताते हुए ये वीडियो शेयर कर रहे हैं. वहीं,  कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी सिर्फ भाषण नहीं देते. वे जमीन पर उतरकर जनता से जुड़ने का काम कर रहे हैं.

बीजेपी नेता पवन सिंह ने दिया रिएक्शन

उधर इस वीडियो  पर भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी नेता पवन सिंह का रिएक्शन सामने आया है. मीडिया से बात करते हुए पवन सिंह ने कहा, "अरे भइया, करने दीजिए ना, हम जाएँ रोकने? जिसको जो इच्छा है, वो करे." उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जो कर रहे हैं, करने दीजिए, क्योंकि जनता सब देख रही है और समझती है कि कौन क्या कर रहा है.\

ये भी पढ़ें: दुलारचंद यादव हत्याकांड: सुनवाई के दौरान कोर्टरूम के अंदर क्या हुआ? अनंत सिंह के वकील नवीन कुमार ने बताई पूरी बात

    follow on google news