बिहार में बिजली की सौगात: हर घर को 125 यूनिट मुफ्त, सौर ऊर्जा से बनेगा आत्मनिर्भर

न्यूज तक

1 अगस्त 2025 से हर घर को हर महीने 125 यूनिट बिजली मुफ्त. सौर ऊर्जा से 10,000 मेगावाट उत्पादन और गरीबों को खास मदद मिलेगी.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

बिहार के लिए एक नई सुबह की शुरुआत हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को बड़ी राहत देते हुए ऐलान किया है कि 1 अगस्त 2025 से हर घर को हर महीने 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. यानी, अगले महीने से बिजली बिल में भारी छूट का तोहफा हर परिवार को मिलेगा. इतना ही नहीं, बिहार को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी बड़ा कदम उठाया गया है. यह खबर बिहार के हर घर को रोशन करने और जेब पर बोझ कम करने वाली है.

1.67 करोड़ परिवारों की जेब को राहत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस बड़े ऐलान की जानकारी दी. इस योजना से बिहार के करीब 1.67 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं को सीधा फायदा होगा. चाहे गरीब हो या मध्यमवर्गीय परिवार, अब हर महीने 125 यूनिट तक बिजली का बिल शून्य होगा. यह कदम न सिर्फ घरेलू बजट को हल्का करेगा, बल्कि लोगों के जीवन को और आसान बनाएगा.

सौर ऊर्जा से बिहार का नया भविष्य

मुख्यमंत्री ने बिहार को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का भी खाका खींचा है. अगले तीन साल में राज्य सरकार हर घर की छत या नजदीकी सार्वजनिक जगहों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएगी. इससे न केवल बिजली की जरूरतें पूरी होंगी, बल्कि पर्यावरण को भी बचाया जाएगा. अनुमान है कि इस पहल से बिहार में 10,000 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन होगा.

यह भी पढ़ें...

‘कुटीर ज्योति योजना’ से गरीबों को विशेष सहायता

‘कुटीर ज्योति योजना’ के तहत अत्यंत गरीब परिवारों के लिए सौर संयंत्र लगाने का पूरा खर्च सरकार उठाएगी. वहीं, अन्य उपभोक्ताओं को भी सौर संयंत्र लगाने के लिए वित्तीय मदद दी जाएगी। यह योजना बिहार को हरित ऊर्जा की दिशा में एक मिसाल बनाएगी.

क्यों खास है यह ऐलान?

यह घोषणा सिर्फ मुफ्त बिजली तक सीमित नहीं है. यह बिहार के लिए आर्थिक राहत, पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की तिगुनी मार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह कदम गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को आर्थिक ताकत देने के साथ-साथ बिहार को सौर ऊर्जा का पावरहाउस बनाने की दिशा में एक बड़ा विजन है.

मुख्यमंत्री का संदेश

नीतीश कुमार ने कहा, “हम शुरू से ही सस्ती बिजली देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. अब 1 अगस्त 2025 से हर घर को 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। हमारा लक्ष्य बिहार को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है.”

    follow on google news
    follow on whatsapp