Bihar Lok Sabha Election: बिहार की 40 सीटों के नतीजों में किसका है पलड़ा भारी, हॉट सीटों के क्या रहे नतीजे
Bihar Lok Sabha Election Results: पूर्णिया सीट पर निर्दलीए उम्मीदवार पप्पू यादव ने बड़ी जीत हासिल कर अपने विरोधियों को तगड़ा जवाब दे दिया है.
ADVERTISEMENT
Bihar Lok Sabha Election Results: बिहार लोकसभा चुनाव के 40 सीटों के नतीजे घोषित हो गया है. सत्तारूढ़ NDA 30 सीटें पर जीती है, वहीं इंडिया अलायंस (जो बिहार में महागठबंधन है) ने 9 सीट पर जीत हासिल की है, एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है. बीजेपी 17 में 12 और जेडीयू 16 में 12 सीटें जीती है. इसी तरह महागठबंधन में RJD ने 23 सीटों पर चुनाव लड़ा और महज चार पर जीत हासिल कर सकी. कांग्रेस ने 9 में से तीन पर अपना परचम लहराया. लेफ्ट पार्टियों में सीपीआई माले ने अपना खाता खोला और दो सीटों पर जीत दर्ज की. सीपीएम और सीपीआई अपने कोटे की एक-एक सीट हार गईं. मुकेश सहनी की VIP को भी अपने कोटे की तीनों सीटों पर हार का सामना करना पड़ा. आइए हम आपको बताते हैं बिहार की हॉट सीट पर किसकी हुई जीत.
सारण में रोहिणी आचार्य को मिली शिकस्त
सारण लोकसभा सीट पर बीजेपी और आरजेडी के बीच आमने-सामने का मुकाबला देखने को मिला. चुनाव में बीजेपी ने सांसद राजीव प्रताप रूडी पर भरोसा जताया तो वहीं RJD सूप्रीमो लालू यादव ने अपनी बेटी रोहिणी आचार्य को चुनावी मैदान में उतारा था. इलेक्शन कमिशन के मुताबिक राजीव प्रताप रूडी ने 13.6 हजार मतों के अंतर से रोहिणी आचार्य को हरा दिया.
लोजपा (रामविलास) ने सभी पांच सीटों पर कब्जा जमाया है. गया से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) सुप्रीमो जीतनराम मांझी अपनी सीट जीतने में कामयाब हुए है. लेकिन RLM चीफ उपेंद्र कुशवाहा काराकाट से हार गए है.
चिराग ने संभाली अपने पिता की विरासत
हाजीपुर लोकसभा सीट पासवान परिवार की परंपरागत सीट रही है. लोग यहां रामविलास पासवान के नाम पर वोट करते हैं. बता दें इस बार लोक जनशक्ति पार्टी (LJPR) ने रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान मैदान में थे. वहीं आरजेडी ने शिवचंद्र राम को प्रत्याशी बनाया था. यहां करीब 56.84 फीसदी लोगों ने वोट डाला था. बता दें कि, 17 हजार मतों के अंतर से चिराग पासवान ने जीत हासिल की.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
मीसा भारती ने पाटलिपुत्र को जीत लिया
2024 लोकसभा चुनाव में तीसरी बार मीसा भारती और रामकृपाल यादव एक दूसरे के आमने-सामने थे. पिछले दोनों चुनाव में रामकृपाल यादव की जीत हुई था. यहां कुल 19 लाख मतदाता हैं. यादव जाति के मतदाता सबसे ज़्यादा हैं, जिनकी आबादी तकरीबन 6 लाख है. वहीं भूमिहार समाज के लोगों की तादाद 3 लाख और कुर्मी वोटर्स की संख्या करीब दो लाख है. बता दें इस सीट से लगातार दो चुनाव हार चुकी आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने बीजेपी के राम कृपाल यादव को 8.5 हजार मतों के अंतराल से चुनाव हरा दिया है.
आरा में आरके सिंह ने किया कमाल
आरा लोकसभा सीट पर बीजेपी ने आरके सिंह को मौदान में उतारा था. वहीं CPI (माले) ने सुदामा प्रसाद को प्रत्याशी बनाया था. इस सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी. बता दें कि आरके सिंह ने 59.8 हजार मतों के अंतराल से सुदामा प्रसाद को करारी शिकस्त दी.
ADVERTISEMENT
काराकाट में पवन सिंह ने कर दिया खेल
इस लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला. बात दें कि, पवन सिंह के निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा की मुश्किलए बढ़ गई थी. इसी बीच सीपीआईएमएल के राजा राम सिंह ने बाजी मार ली और 10.5 हजार मतों के अंतराल से पवन सिंह को हरा दिया.
ADVERTISEMENT
पूर्णिया के त्रिकोणीय मुकाबले में पप्पू यादव ने मारी बाजी
पूर्णिया सीट पर निर्दलीए उम्मीदवार पप्पू यादव ने बड़ी जीत हासिल कर अपने विरोधियों को तगड़ा जवाब दे दिया है. एनडीए ने इस सीट पर संतोष कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया था. वहीं राजद ने बीमा भारती को मैदान में उतारा था. पूर्णिया में त्रिकोणीय मुकाबले के बीच पप्पू यादव ने बाजी मार ली. उनके सामने खड़े जेडीयू के संतोष कुशवाहा और आरजेडी के बीमा भारती को हार का सामना करना पड़ा. पप्पू यादव ने संतोष कुशवाहा को 23 हजार वोटों के अंतराल से मात दी.
इस लेख को निहारिका सिंह ने लिखा है.
ADVERTISEMENT