live blog active
लाइव

Mokama Vidhan Sabha Chunav Results 2025 LIVE: मोकामा में आज सब हो जाएगा साफ...अनंत सिंह होंगे रिपीट या वीणा सिंह मारेंगी बाजी?

Mokama Assembly Election Results 2025 LIVE Updates: बिहार चुनाव की सबसे चर्चित सीट मोकामा में आज सबकुछ साफ हो जाएगा. आज पता चल जाएगा कि JDU के अनंत सिंह को जनता फिर चुन रही या बदलाव के मूड में है?

 Mokama Vidhan sabha Chunav results live, Mokama assembly elections results2025
मोकामा किसका? जानने के लिए बने रहिए इस Live ब्लॉग में.
social share
google news

Mokama Vidhan Sabha Result 2025 LIVE: बिहार की सबसे हॉट सीट बन चुकी मोकामा में कौन मारेगा बाजी? JDU प्रत्याशी अनंत सिंह दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप में जेल में हैं. अनंत सिंह जीत रहे इस दावे के साथ उनके आवास पर पंडाल सज गए हैं. जश्न की तैयारी भरपूर है. मिठाइयां बन रही हैं. इधर RJD प्रत्याशी और सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा सिंह के घर में तैयारियां जोरों पर हैं. मोकामा की जनता का मन EVM में कैद हो चुका है. अब देखना ये है कि यहां कौन बाजी मार रहा है. 

इस सीट का पल-पल का अपडेट आपको इस Live ब्लॉग में यहीं देखने को मिलेगा. बने रहिए इस लाइव ब्लॉग में....

  • 07:39 AM • 14 Nov 2025

    Mokama Vidhan Sabha Chunav Results 2025 LIVE: अनंत सिंह के घर कैसा है माहौल?

    LIVE मोकामा  विधानसभा चुनाव परिणाम 2025: रिजल्ट के दिन अनंत सिंह के घर पर क्या माहौल, सुबह से जोश मे लोग. देखें ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट.
     

     

  • 06:26 AM • 14 Nov 2025

    bihar election 2025 mokama seat result live: दोनों खेमे में जश्न की तैयारियां

    bihar election 2025 mokama seat result live: मोकामा सीट पर मतदान होने के बाद से ही दोनों पार्टियां जश्न की तैयारी में हैं. दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों और समर्थकों में फुल कॉन्फिडेंस है. दोनों तरफ जीत के बंपर दावे किए जा रहे हैं. यही नहीं दोनों प्रत्याशियों के आवास पर टेंट लग चुके हैं. मिठाइयां बनन चुकी हैं. इधर रुझान में जीत का अंदेशा और उधर जश्न की तैयारी पूरी कर ली गई है. 

  • 06:07 AM • 14 Nov 2025

    Mokama Vidhan Sabha Chunav Results 2025 LIVE: मोकामा में दोनों खेमें में जश्न की तैयारियां शुरू

    मोकामा  विधानसभा चुनाव परिणाम  LIVE Updates: मोकामा सीट पर मतदान होने के बाद से ही दोनों पार्टियां जश्न की तैयारी में हैं. दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों और समर्थकों में फुल कॉन्फिडेंस है. दोनों तरफ जीत के बंपर दावे किए जा रहे हैं. यही नहीं दोनों प्रत्याशियों के आवास पर टेंट लग चुके हैं. मिठाइयां बनन चुकी हैं. इधर रुझान में जीत का अंदेशा और उधर जश्न की तैयारी पूरी कर ली गई है.

  • 06:06 AM • 14 Nov 2025

    Mokama Vidhan Sabha Chunav Results 2025 LIVE: मोकामा सीट पर नतीजे आज

    LIVE मोकामा  विधानसभा चुनाव परिणाम 2025: बिहार की सबसे हॉट सीट मोकामा पर आज यानी 14 नवंबर को मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इस सीट पर जेडीयू से प्रत्याशी अनंत सिंह है. वहीं RJD से वीणा सिंह मैदान में हैं. अनंत सिंह और सूरजभान सिंह को लेकर ये सीट पहले से काफी चर्चा में रही है. इस बार सूरजभान सिंह की पत्नी ने अनंत सिंह के खिलाफ मैदान में हैं.

follow on google news